पेट्रोल पंप के पास खड़ा नया डंपर चोरी, जीपीएस की लास्ट लोकेशन मालथौन टोल नाका पर मिली
वारदात की सूचना वाहन मालिक को सुबह मिली, जिसके बाद सिविल लाइन थाना में आकर मालिक ने डंपर चोरी की शिकायत दर्ज कराई,
सिरोंजा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़े डंपर को बीती रात अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। वारदात की सूचना वाहन मालिक को सुबह मिली, जिसके बाद सिविल लाइन थाना में आकर मालिक ने डंपर चोरी की शिकायत दर्ज कराई, जहां डंपर में लगे जीपीएस की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
डंपर मालिक शिव दयाल अहिरवार ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि सिरोंजा स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात वाहन पार्क किया था। सुबह वाहन मौके पर नहीं मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने फोरलेन के टोल नाकों पर वाहन का नंबर की जानकारी दी। डंपर में लगे जीपीएस की जांच की गई तो रात 12.40 पर डंपर सिरोंजा पेट्रोल पंप से चोरी हुआ, जिसकी लोकेशन सुबह 6 बजे मालथौन टोल नाके पर मिली, नाका के सीसीटीवी में डंपर झांसी की ओर जाता दिखा, पुलिस ने ललितपुर टोल नाला से जानकारी ली लेकिन वहां ट्रक नहीं पहुंचा। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है।
Hindi News / Sagar / पेट्रोल पंप के पास खड़ा नया डंपर चोरी, जीपीएस की लास्ट लोकेशन मालथौन टोल नाका पर मिली