scriptबिना टिकट महिला यात्री से रेप, आरोपी रेलवे टीसी गिरफ्तार | Rape of woman passenger without ticket, accused railway TC arrested | Patrika News
सागर

बिना टिकट महिला यात्री से रेप, आरोपी रेलवे टीसी गिरफ्तार

सागर स्टेशन पर बिना टिकट पकड़े जाने पर महिला के साथ किया था दुष्कर्म

सागरJun 06, 2022 / 04:30 pm

Hitendra Sharma

sagar_station.png

भोपाल. मध्य प्रदेश के सागर रेलवे स्टेशन पर एक महिला बेटिकट यात्री के साथ दुष्कर्म करने वाले टीसी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार की है जब महिला बिना टिकट सागर पहुंच गई और स्टेशन पर बैठी थी। जीआरपी ने 32 वर्षीय महिला यात्री से बलात्कार के आरोपी में रेलवे टिकट कलेक्टर (TC) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला यात्री ट्रेन के जनरल कोच में बिना टिकट यात्रा करते हुए देखने के बाद टीसी ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार किया।

दरअसल पीड़िता के साथ हुई घटना के बाद रविवार को अपने पति के साथ सागर के कैंट थाने पहुंची और टीसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें

मध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, खजुराहो और दिल्ली के बीच चलेगी वंदेभारत ट्रेन

पुलिस के मुताबिक महिला और उसका पति शनिवार को गुना से सागर के लिए निकले थे। दोनों शाम 4.30 बजे गुना स्टेशन पहुंचे, पति ने उसे भागलपुर एक्सप्रेस में बैठने के लिए कहा और टिकट खरीदने चला गया। इतने में ट्रेन रवाना हो गई और महिला रात 8.15 बजे सागर पहुंच गई जबकि पति गुना ही छूट गया।

सागर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ड्यूटी पर मौजूद टीसी राजूलाल मीणा ने महिला को टिकट दिखाने को कहा। उसने टीसी तो लाख समझाने की कोशिश की कि टिकट उसके पति के पास है जो गुना स्टेशन पर ही छूट गया है। लेकिन टीसी ने मामला दर्ज करने की धमकी देते हुए उसे अपने वरिष्ठ कार्यालय में साथ चलने के लिए कहा।

महिला इतनी डर गई कि टीसी के कहने पर वह रेलवे क्वार्टर चुपचाप चली गई। जहां टीसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। रात 9.30 बजे टीसी के चंगुल से छूटकर पीड़िता घर पहुंची और अपने पति से दुष्कर्म की घटना के बारे में बताया। दूसरे दिन दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को जीआरपी को सौंप दिया। उन्होंने उसे स्थानीय अदालत में पेश किया। न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bc8q9

Hindi News / Sagar / बिना टिकट महिला यात्री से रेप, आरोपी रेलवे टीसी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो