scriptआगासौद रोड पर सौ बिस्तरीय अस्पताल बनाने जगह चिंहित, साढ़े चार एकड़ है जमीन | Patrika News
सागर

आगासौद रोड पर सौ बिस्तरीय अस्पताल बनाने जगह चिंहित, साढ़े चार एकड़ है जमीन

लंबे समय से चल रही थी जमीन तलाश, होगी सुविधा

सागरDec 27, 2024 / 12:43 pm

sachendra tiwari

A place has been identified to build a 100 bedded hospital on Agasaud Road, the land is four and a half acres.

चिंहित की गई जगह

बीना. शहर में सौ बिस्तरीय अस्पताल प्रस्तावित है, लेकिन जमीन न मिलने से यह काम अभी तक अटका हुआ है। अस्पताल निर्माण के लिए अब आगासौद रोड पर स्थित जमीन को चिंहित किया गया है और इस जमीन पर दावे-आपत्ति की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार आगासौद रोड स्थित खसरा नंबर 205/1, 205/2, 205/3 में करीब साढ़े चार एकड़ सरकारी जमीन खाली पड़ी है। यह जमीन रोड निकलने के बाद दो हिस्सों में बंट गई है, जिसमें एक तरफ साढ़े तीन एकड़ और एक एकड़ दूसरी तरफ है। यह जगह अस्पताल के लिए पर्याप्त बताई जा रही है। दावे-आपत्ति लेने के बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चिंहित जमीन देहरी और आगासौद रोड के बीच है, जिससे दोनों तरफ गेट लगाए जा सकते हैं। साथ ही दूसरी तरफ डॉक्टरों के आवास या पार्किंग बनाई जा सकती है। अस्पताल के लिए इससे अच्छी जगह शहर में दूसरी जगह मौजूद नहीं है। जिस जगह पुराना अस्पताल बना है वह जगह तीन एकड़ हैं, लेकिन यहां ब्रिज बनने के बाद वाहन निकालने में परेशानी होती है और एक गेट से एंबुलेंस भी नहीं मुड़ पाती है। साथ ही मंडी में आवक ज्यादा होने पर कई बार एंबुलेंस जाम में फंस जाती है, इसलिए वहां नया भवन बनाने पर सहमति नहीं बन पा रही है।
नगर पालिका ने मांगी थी जमीन
अस्पताल को जमीन आवंटन की सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष ने एसडीएम को आवेदन दिया था और जिसमें इस जमीन पर नगर पालिका से संबंधित निर्माण कार्य कराने का उल्लेख किया गया था, लेकिन अस्पताल के लिए दूसरी जगह न होने के कारण इस जगह को अस्पताल भवन बनाने की चिंहित किया है।
की गई है जांच
सिविल अस्पताल को भूमि आवंटन करने जिला कार्यालय से प्रकरण प्राप्त हुआ है। प्रकरण की जांच की गई है और आवश्यक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय भेजा जा रहा है।
सुनील शर्मा, तहसीलदार, बीना

Hindi News / Sagar / आगासौद रोड पर सौ बिस्तरीय अस्पताल बनाने जगह चिंहित, साढ़े चार एकड़ है जमीन

ट्रेंडिंग वीडियो