नया बाजार में कपड़ा व्यापारी की दुकान में घुस नकदी चुरा ले गए बदमाश
शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गिरोह में घूम रहे चोर पॉश कॉलोनियों से लेकर बाजार तक में सेंधमारी कर रहे हैं।
शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गिरोह में घूम रहे चोर पॉश कॉलोनियों से लेकर बाजार तक में सेंधमारी कर रहे हैं। ताजा मामला नया बाजार से सामने आया है, जहां चोर कपड़ा व्यापारी की दुकान के ताले तोड़ तिजोरी में रखी नकदी चुरा ले गए। बाजार में चोरियों की घटनाओं को लेकर कुछ दिन पहले ही व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर ध्यान ही नहीं दिया। व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार नया बाजार निवासी कपड़ा व्यापारी मयूर बजाज ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह बीती रात करीब 9 बजे दुकान में ताला डालकर घर चले गए थे। सुबह करीब 11.30 बजे जब देखा तो शटर के ताले टूटे थे। दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था, तिजोरी खुली मिली और उसमें रखे करीब 20 हजार रुपए गायब थे। इसके बाद ऊपर जाकर देखा तो वहां भी शटर व अंदर लगा स्लाइडिंग कांच टूटा था। मयूर ने बताया कि नया बाजार में करीब 3 दिन पहले भी चोरों ने एक दुकान के ताले तोडऩे के प्रयास किया था। व्यापारी के अनुसार चोर कुछ कपड़े भी चुराकर ले गए हैं।
Hindi News / Sagar / नया बाजार में कपड़ा व्यापारी की दुकान में घुस नकदी चुरा ले गए बदमाश