scriptशहर में नकली नोट लेकर घूम रहे बदमाश, 20 रुपए का गुटखा लेकर थमा गए 200 का नकली नोट | crime | Patrika News
सागर

शहर में नकली नोट लेकर घूम रहे बदमाश, 20 रुपए का गुटखा लेकर थमा गए 200 का नकली नोट

शहर ही नहीं पूरे जिले में नकली नोट चलाने वाले बदमाश सक्रिय हैं। पिछले डेढ़ माह की बात करें तो नकली नोट का यह तीसरा मामला सामने आया है।

सागरDec 27, 2024 / 04:26 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

शहर में कुछ युवा नकली नोट लेकर घूम रहे हैं। यह मौका देख छुट-पुट खरीदी कर व्यापारी को नकली नोट थमाते हैं और बाकी रुपए लेकर निकल जाते हैं। ताजा मामला मोतीनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां बाइक से आए 2 नकाबपोश बदमाशों ने किराना व्यापारी से 20 रुपए का गुटखा लिया और 200 रुपए का नकली नोट दिया, बाकी बचे 180 रुपए लेकर वह वहां से निकल गए। इसके बाद दोनों एक सब्जी की दुकान पर पहुंचे और वहां पर नकली नोट चलाना चाहा, लेकिन युवक को वीडियो बनाते देख दोनों भाग गए। मामले में व्यापारी ने मोतीनगर थाना पुलिस को आरोपियों के वीडियो सहित लिखित शिकायत की है।
मोतीनगर थाना क्षेत्र के आदर्श पुत्र मेहरबान सिंह राजपूत ने बताया कि भोपाल रोड पर उसकी किराना व मेडिकल स्टोर है। बुधवार रात करीब सवा आठ बजे 2 युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए बिना नंबर की बाइक से किराना दुकान पर आए, जहां उन्होंने मेरे पिता से गुटखा लिया और 200 रुपए का नकली नोट थमा गए। दोनों ने वहां आसपास ढाबा होने का पूछा और आदर्श ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद जब पिता ने नोट को ठीक से देखा तो वह नकली था, उन्होंने मुझे बताया, इसके बाद मैं उन बदमाशों के पीछे गया तो वह लेहदरा नाका के पास सब्जी की दुकान पर नकली नोट चला रहे थे। मैंने उनका वीडियो बनाना शुरू किया तो वह वहां से भाग गए।
नकली नोट का यह तीसरा मामला
शहर ही नहीं पूरे जिले में नकली नोट चलाने वाले बदमाश सक्रिय हैं। पिछले डेढ़ माह की बात करें तो नकली नोट का यह तीसरा मामला सामने आया है। सबसे पहले देवरी में 8 नवंबर को कोई व्यक्ति एक किराना व्यापारी को एक ही सीरियल नंबर के 500-500 रुपए के 2 नकली नोट थमाकर चला गया था। इसके बाद 19 नवंबर को कोई अज्ञात व्यक्ति सिविल लाइन के 2 व्यापारियों को 100-100 रुपए के नकली नोट थमा गया।
जांच कर रहे हैं
क्षेत्र के एक किराना व्यापारी ने नकली नोट को लेकर एक शिकायती आवेदन दिया है। मामले में जांच कर रहे हैं। एक वीडियो भी सामने आया है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर

Hindi News / Sagar / शहर में नकली नोट लेकर घूम रहे बदमाश, 20 रुपए का गुटखा लेकर थमा गए 200 का नकली नोट

ट्रेंडिंग वीडियो