चूंकि बीना जंक्शन जिले का एक मात्र जंक्शन है, जहां से हजारों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करते हैं। वहीं, बीना में रिफाइनरी, जेपी पावर प्लांट, पावरग्रिड जैसे बड़े उपक्रम है। जहां से बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी जल्दी यात्रा करने चाहते हैं जिनकी पहली पसंद भी शताब्दी व वंदे भारत एक्सप्रेस है। सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने भी इस टे्रन के स्टॉपेज के लिए रेलमंत्री से मांग रखी है, जिसपर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है।
माह टिकट
जनवरी 161
फरवरी 308
मार्च 243
अप्रेल 238
मई 288
जून 218
जुलाई 286
अगस्त 285
सितंबर 154
अक्टूबर 107
नवंबर 200