scriptरेलवे बोर्ड का फैसला: एक जनवरी से ट्रेन नंबर के आगे से हटेगा शून्य | Patrika News
सागर

रेलवे बोर्ड का फैसला: एक जनवरी से ट्रेन नंबर के आगे से हटेगा शून्य

यात्री ट्रेनें चलेंगी नियमित नंबर के साथ, स्पेशल ट्रेन का दर्जा हटने से कम होगा टिकट

सागरNov 23, 2024 / 12:05 pm

sachendra tiwari

Railway Board's decision: Zero will be removed from the train number from January 1

फाइल फोटो ट्रेनों

बीना. रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद भोपाल मंडल ने यात्री ट्रेनों के आगे से शून्य हटाने का निर्णय लिया है, जिसके बाद अब एक जनवरी से सभी ट्रेनें नियमित नंबर के साथ चलेंगी। नियमित ट्रेन का दर्जा हटने के बाद ट्रेनों का किराया भी कम होगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सभी यात्री ट्रेनें जो पीएसपीसी नंबर (शून्य से शुरू होने वाले नंबर) के साथ चल रही हैं, उन्हें फिर से नियमित ट्रेन नंबर (जैसा कि पूर्व-कोविड अवधि में चल रही थी) के साथ चलाया जाएगा।
जंक्शन से चलने वाली सभी यात्री ट्रेनें (आइसीएफ व मेमू) का फिर नंबर निर्धारण किया गया है। वर्तमान शून्य नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से चलाया जाएगा। यह परिवर्तन एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। स्पेशल टे्रन का दर्जा खत्म होने से किराया भी कम होगा।
नई और पुरानी ट्रेन नंबरों का विवरण

  • 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू अब नियमित नंबर 61619 से चलेगी।
  • 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू अब नियमित नंबर 61620 से चलेगी।
  • 06607 बीना-गुना मेमू अब नियमित नंबर 61611 से चलेगी।
  • 06608 गुना-बीना मेमू अब नियमित नंबर 61612 से चलेगी।
  • 06631 भोपाल-बीना मेमू अब नियमित नंबर 61631 से चलेगी।
  • 06632 बीना-भोपाल मेमू अब नियमित नंबर 61632 से चलेगी।
  • 06633 कोटा-बीना मेमू अब नियमित नंबर 61633 से चलेगी।
  • 06634 बीना-कोटा मेमू अब नियमित नंबर 61634 से चलेगी।
  • 01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर अब नियमित नंबर 51883 से चलेगी।
  • 01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर अब नियमित नंबर 51884 से चलेगी।
  • 01885 बीना-दमोह पैसेंजर अब नियमित नंबर 51885 से चलेगी।
  • 01886 दमोह-बीना पैसेंजर अब नियमित नंबर 51886 से चलेगी।
  • 01819 बीना-ललितपुर मेमू अब नियमित नंबर 64617 से चलेगी।
  • 01820 ललितपुर-बीना मेमू अब नियमित नंबर 64618 से चलेगी।

Hindi News / Sagar / रेलवे बोर्ड का फैसला: एक जनवरी से ट्रेन नंबर के आगे से हटेगा शून्य

ट्रेंडिंग वीडियो