एक सप्ताह से रोजाना गुल हो रही बिजली
शहर के चकराघाट, पुरुव्याऊ के अभय राय, रामजी सोनी ने बताया कि उनके क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से रोजाना सुबह 7 बजे घंटों के लिए बिजली गुल हो रही है। लोगों का कहना है कि कभी 10 बजे सप्लाई बहाल होती है तो कभी-कभी 11 बजे तक बिजली आती है। वहीं पुरुव्याऊ क्षेत्र निवासी पुनीत ठाकुर ने बताया कि सोमवार को सुबह तो बिजली गुल नहीं हुई, लेकिन दोपहर तीन बजे से चार बजे तक एक घंटे तक सप्लाई बंद रही। यहां पर न तो कोई काम चल रहा है और न ही खराबी है। इसके बाद भी रोजाना घंटों की कटौती की जा रही है। इसकी पूर्व सूचना भी कंपनी के द्वारा नहीं दी जा रही है।