सागर

दावा 24 घंटे निर्वाध सप्लाई का, लेकिन कई क्षेत्रों में फिक्स समय पर गुल हो रही बिजली

आइपीडीएस योजना के तहत चल रहे कार्यों की दे रहे सूचना, लेकिन कटौती पर नहीं कोई जवाब।

सागरMar 18, 2019 / 08:42 pm

मदन गोपाल तिवारी

Power cut

सागर. बिजली कंपनी के अधिकारी शहर में 24 घंटे निर्वाध बिजली सप्लाई करने का दावा कर रहे हैं, जबकि हकीकत में देखें तो शहर में रोजाना कुछ क्षेत्रों में घंटों की कटौती की जा रही है। लोगों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से चकराघाट, पुरुव्याऊ आदि क्षेत्रों में निश्चित समय पर बिजली गुल हो रही है, जिसकी न तो कारण पता चल रहा है और न ही बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की सूचना दे रही है। इसके लिए कंपनी के अधिकारी शिरे से नकार रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि शहर में केवल आइपीडीएस योजना के तहत जहां पर काम किया जा रहा है वहीं पर सप्लाई बंद की जाती है वह भी सूचना देने के बाद।

एक सप्ताह से रोजाना गुल हो रही बिजली
शहर के चकराघाट, पुरुव्याऊ के अभय राय, रामजी सोनी ने बताया कि उनके क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से रोजाना सुबह 7 बजे घंटों के लिए बिजली गुल हो रही है। लोगों का कहना है कि कभी 10 बजे सप्लाई बहाल होती है तो कभी-कभी 11 बजे तक बिजली आती है। वहीं पुरुव्याऊ क्षेत्र निवासी पुनीत ठाकुर ने बताया कि सोमवार को सुबह तो बिजली गुल नहीं हुई, लेकिन दोपहर तीन बजे से चार बजे तक एक घंटे तक सप्लाई बंद रही। यहां पर न तो कोई काम चल रहा है और न ही खराबी है। इसके बाद भी रोजाना घंटों की कटौती की जा रही है। इसकी पूर्व सूचना भी कंपनी के द्वारा नहीं दी जा रही है।

Hindi News / Sagar / दावा 24 घंटे निर्वाध सप्लाई का, लेकिन कई क्षेत्रों में फिक्स समय पर गुल हो रही बिजली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.