People respond to your work
बीना. तहसील कार्यालय में बुधवार को विधायक महेश राय ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें विभागों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए और कमी पाए जाने पर अधिकारियों की जमकर क्लास ली।
बैठक दोपहर एक बजे से आयोजित की गई। विधायक ने मंडी सचिव डीसी लडिय़ा से कहा कि शहर से मंडी को बाहर शिफ्ट किया जा रहा है और इसकी विधायक तक को जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह का रवैया बिल्कुल नहीं चलेगा। मंडी सचिव ने कहा कि 33 एकड़ जमीन में नई कृषि मंडी को बनाया जाना है, जिसके लिए शासन की ओर 20 लाख रुपए एकड़ में खरीदा जाएगा। जिसमें पांच किसानों ने अपने सहमति पत्र दिए हैं। विधायक ने कहा कि कोई भी कार्य किया जाता है तो उसकी जानकारी मुझे तो होनी चाहिए दूसरों से जानकारी लग रही है कि मंडी दूसरी जगह शिफ्ट की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो जगह तय कि जा रही है वह भौगोलिक स्थिति के अनुसार किसानों के लिए सही नहीं है। इसका भी आंकलन कर लिया जाए। भावांतर योजना के बाद जिन व्यापारियों के यहां Óयादा अनाज मिला था उन पर क्या कार्रवाई की गई है, जिस पर सचिव ने जवाब देते हुए कहा कि पिछले साल का अनाज रखा था जो जांच में Óयादा पाया गया। इसके अलावा जिस दुकान पर तौल में गड़बड़ी पाई गई थी, उस व्यापारी व तुलावटी को धारा 35 के तहत नोटिस जारी किया गया है। विधायक ने कहा कि जब खिमलासा मंडी बंद है तो उसमें निर्माण कार्य व लाखों की लागत से हाईमास्ट लाइट लगाने का क्या मतलब है। बैठक में अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।
सौभाग्य योजना पर गंभीरता से करें काम विधायक व एसडीएम डीपी द्विवेदी ने बिजली कंपनी के एई एसके जैन को शासन द्वारा चलाई जा रही सौभाग्य योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। एई ने बताया कि गांव-गांव में इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है। मीटर रीडरों से भी बिना कनेक्शन वाले लोगों की जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। एसडीएम ने प्रचार-प्रसार पर जोर देने के लिए कहा। इसके अलावा सर्वोदय चौराहे पर रास्ते में लगे ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को जमकर फटकार लगाईबीना-आगासौद-कंजिया रोड के धीमे निर्माण को लेकर विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग व आरईएस विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं, लेकिन आप लोग काम पर
ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा आप लोगों के काम की उदासीनता का जवाब जनता गुस्सा होकर चुनाव में देती हैं। विधायक ने कहा कि गांव के स्कूल तक 0 किलोमीटर मानकर पूरी सड़क नहीं बनती, जिससे लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि कई गांव अभी ऐसे हैं जहां पर गांव के पहले स्कूल तक सड़कें बनी हैं और गांव के लोग क”ो रास्ते से गुजरने के लिए मजबूर हैं। आगासौद रोड एक साल में ही खराब हो गई है उस पर भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ ने बताया कि ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट कर दिया गया है।
घटना के बाद जागते हैं आप लोग एसडीएम ने बीईओ से कहा कि आप लोग घटना के बाद जागते हैं। यदि आप पहले ही सही तरीके से काम करें तो कभी घटना हो ही नहीं सकती है। एसडीएम ने कहा कि छात्रावासों का निरीक्षण करें ताकि व्यवस्थाएं न गड़बड़ाएं। भानगढ़ छात्रावास में पिछले दिनों हुईघटनाओं पर एसडीएम ने कहा कि जब मैने निरीक्षण किया था तो हॉस्टल में बहुत गंदगी मिली थी यह नहीं होना चाहिए। विधायक ने कहा कि यूपी की बॉर्डर से गांव के स्कूलों में दोपहर में ही शिक्षक चले जाते हैं यह नहीं चलेगा। वहां पर लगातार नजर रखी जाए।
सीएमओ से पूछा सड़क का काम क्यों है बंदविधायक ने सीएमओ ज्योति सिंह से पूछा कि स्टेशन रोड पर डामरीकरण का काम बंद क्यों है। उन्होंने कहा कि लंबे समय इस रोड पर डामरीकरण का काम शुरू हुआ था, लेकिन उसमें भी लोग राजनीति कर रहे है। सीएमओ ने जवाब देते हुए कहा कि पोल सिप्टिंग का काम होना है, जिसके कारण काम बंद है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में पार्षद ठेकेदारी कर रहे हैं। साथ ही जो अन्य ठेकेदार भी काम कर रहे हैं वह नगरपालिका का बेड़ा गर्ग करने पर तुले हंै। एसडीएम ने बस स्टैंड का काम जल्द पूरा कराने के निर्देश सीएमओ को दिए।
जनपद सीईओ से कहा काम को मजाक न बनाओ विधायक ने कहा कि जो भी काम जनपद द्वारा किए जा रहे हैं उनमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विधायक ने कहा कि जिन कामों में विधायक व सांसद निधि देते वह भी सही नहीं हो रहे हैं इस स्थिति में लगता है कि विधायक निधि का दुरुपयोग किया जा रहा है। विधायक ने सीईओ सुरेन्द्र साहू से कहा कि काम को मजाक न बनाओ सही तरीके से काम कराया जाए।
हड़ताल पर तहसीलदार फिर भी बैठक में हुए शामिलप्रदेश भर के तहसीलदार हड़ताल पर है, लेकिन बीना तहसीलदार कमलेश अग्रवाल बैठक में शामिल होकर तमाम जानकारी देते नजर आए। जबकि प्रदेश के अन्य शहरों में पदस्थ तहसीलदारों ने काम बंद रखा।