सुबह 7.30 से शुरू करें सफाई
स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर नगर निगम आयुक्त ने सभी स्वच्छता टीम, अतिक्रमण दल, रैमकी की टीम सहित सभी प्रभारी समन्वय बनाकर सुबह 7.30 बजे से शहर की सफाई व्यवस्था के लिए काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर जर्जर भवन गिराए जा रहे हैं, उनका मलवा तत्काल उठाया जाए, सभी मुख्य मार्गों की हर रोज अच्छी तरह से साफ-सफाई कराई जाए। जलप्रदाय विभाग विभाग की लाइनों के लीकेज सहित अन्य काम जल्द पूरे करें। उद्यान प्रभारी महादेव सोनी प्रतिदिन का ड्यूटी चार्ट बनाकर ग्रुप पर डालें और पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई का काम कराएं।
शी-लाउंज शुरू कराने के निर्देश
नगर निगम आयुक्त ने राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी को निर्देश दिए हैं कि सभी बिलों वितरण का काम कर बकाया राशि की सख्ती से वसूली कराएं। स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत शी-लाउंज को चालू करने की व्यवस्था करें। प्रकाश प्रभारी आसिमा तिर्की को शहर की प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की आवश्यकता है, उसे तत्काल कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि बिजली, पानी सहित आवश्यक कार्यों की शिकायतों का उसी दिन निराकरण करें, अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।