scriptएक बीड़ी ने ली जान, भाई-भतीजे ने उतारा मौत के घाट | Murder in a dispute over smoking beedi | Patrika News
सागर

एक बीड़ी ने ली जान, भाई-भतीजे ने उतारा मौत के घाट

बीड़ी पीना पड़ा महंगा गंवानी पड़ी जान..पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा…

सागरDec 25, 2022 / 04:52 pm

Shailendra Sharma

sagar.jpg

सागर. बीड़ी पीना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया और उसे इसके बदले अपनी जान गंवानी पड़ी। मामला सागर जिले के बीना का है। जहां बीड़ी पीने को लेकर हुए विवाद में शख्स की उसके ही भाई और भतीजों ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य फरार हो गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई ।

 

बीड़ी ने ले ली जान
घटना बीना की है जहां मस्जिद वार्ड में रहने वाले 55 साल के रमेश राय की उनके ही भाई व भतीजों ने मिलकर हत्या कर दी। विवाद की वजह एक बीड़ी बनी। बताया जा रहा है कि रमेश राय अपने घर में बैठकर बीड़ी पी रहा था तभी उसका बड़ा भाई कोमल राय,भतीजे किशन राय और गोविंद राय और बीड़ी पीने से मना किया लेकिन रमेश राय ने बीड़ी नहीं बुझाई। इसी बात को लेकर विवाद होने लगा और इसी बीच भतीजे किशन राय ने गुस्से में पत्थर उठाकर चाचा रमेश के सिर पर पटक दिया। पत्थर लगते ही रमेश राय लहूलुहान हो गया और परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें घर पर हुआ हमला, महिला बोली- ये सब पति ने कराया है, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी किशन राय, गोविंद राय और कोमल राय पर हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें पुलिस न्यायालय में पेश किया जाएगा। एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

देखें वीडियो-

https://youtu.be/hr8_DQIFlOw

Hindi News / Sagar / एक बीड़ी ने ली जान, भाई-भतीजे ने उतारा मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो