सागर

एमपीपीएससी : 22 केंद्रों पर 7714 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, जूते-मोजे पहनकर और चेहरे को ढककर नहीं मिलेगा केंद्र पर प्रवेश

सागर. मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य पात्रता परीक्षा 15 दिसंबर रविवार को शहर के 22 परीक्षा केंद्रों पर एक सत्र में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जिला मुख्यालय पर 7714 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगें।

सागरDec 15, 2024 / 12:15 pm

रेशु जैन

mppsc_6cf449

एक सत्र में दोपहर 12 बजे से तीन बजे कर आयोजित होगी परीक्षा
सागर. मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य पात्रता परीक्षा 15 दिसंबर रविवार को शहर के 22 परीक्षा केंद्रों पर एक सत्र में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जिला मुख्यालय पर 7714 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगें। परीक्षा की तैयारियों के लिए शनिवार को संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने शहर के परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक, केंद्र प्रेक्षक, फ्लाईंग स्कॉड, पुलिस नोडल अधिकारी, बिजली विभाग व परीक्षा में संलग्न अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य पात्रता परीक्षा मप्र लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है व इस परीक्षा के संचालन में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। लोक सेवा आयोग,इंदौर ने इस परीक्षा में संभागीय पर्यवेक्षक एबी गुप्ता को नियुक्त किया है।
परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे नहीं पहनकर कर सकेंगे प्रवेश

परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी मोबाइल, केल्कुलेटर, पठन सामग्री, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर आ सकते है। चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर, व्हाईटनर, बालो को बंधाने का क्लचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैंड, बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, टोपी, ताबीज वर्जित हैं। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ केवल प्रवेश-पत्र, मूल फोटो आइडी प्रूफ एवं दो काले पेन ही ले जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त काई भी सामग्री साथ ले जाने जान की अनुमति नहीं होगी। फोटो परिचय पत्र में आवेदक की पहचान की पुष्टि न होने पर परीक्षार्थी को परीक्षा देने की अनुमति प्रदाय नहीं की जाएगी।

Hindi News / Sagar / एमपीपीएससी : 22 केंद्रों पर 7714 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, जूते-मोजे पहनकर और चेहरे को ढककर नहीं मिलेगा केंद्र पर प्रवेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.