सागर

गजब…गैरेज में खड़े ट्रक का 650 किमी. दूर एक नहीं दो बार कटा चालान

mp news: मोबाइल पर आए मैसेज के बाद ट्रांसपोर्टर ने एसपी से की शिकायत, सागर में खड़े ट्रक का उत्तर प्रदेश में कटा है 2 बार चालान..।

सागरJan 24, 2025 / 10:20 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के सागर शहर के एक ट्रांसपोर्टर का ट्रक पिछले 15 दिन से रिपेयरिंग के लिए गैरेज में खड़ा है और इस बीच उत्तर प्रदेश में उनके ट्रक के नंबर पर 2 चालान कट गए। पहला चालान एक सप्ताह पहले टोल प्लाजा पर कटा, इसके बाद मंगलवार को सागर से लगभग 650 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास देवरिया यातायात पुलिस ने चालान काटा तो वह परेशान हो गए। ट्रांसपोर्टर ने इस बात की शिकायत सागर पुलिस अधीक्षक से करते हुए जांच कराने की मांग की है। वहीं उत्तरप्रदेश डीजीपी, देवरिया एसपी व यातायात पुलिस को भी लिखित शिकायत भेजी है।

ट्रक मालिक ने एसपी से की शिकायत

कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाले ट्रांसपोर्टर हर्षदीप पुत्र गुरुविंदर सिंह सलूजा ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में बताया कि एमपी-65जीए 1620 नंबर का ट्रक उनके नाम से सागर परिवहन कार्यालय में पंजीकृत है। उक्त ट्रक 6 जनवरी से भोपाल रोड पर रतौना स्थित गैरेज में खड़ा है और उसकी रिपेयरिंग चल रही है, जिसकी पुष्टि गाड़ी के जीपीएस लोकेशन व ट्रक की यथास्थिति से की जा सकती है। ट्रांसपोर्टर ने आशंका जाहिर की है कि उनके ट्रक नंबर का दुरुपयोग किया जा रहा है। कहीं ऐसा न हो कि आगे उनके ट्रक के नंबर का दुरुपयोग कर कोई आपराधिक गतिविधि की जाए, इसलिए उन्होंने एसपी से ट्रक को ट्रेस कराकर उक्त ट्रक मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें

एमपी में किले के पास खुदाई में मिला खजाना



पहला चालान 15 जनवरी को कटा

ट्रांसपोर्टर ने बताया कि उनके ट्रक का पहला चालान 15 जनवरी को मेरठ के पास स्थित लुहारी टोल प्लाजा पर 720 रुपए का कटा था। मेरे पास इसका मैसेज आया तो मैंने टोल प्लाजा के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की थी। इसके बाद मंगलवार 21 जनवरी की सुबह गोरखपुर के पास स्थित देवरिया यातायात पुलिस ने ओवरलोड को लेकर 20 हजार रुपए का चालान काटा, जिसका मैसेज फिर मेरे रजिस्टर्ड नंबर पर आया। इसके बाद मैंने शिकायत की है।

यह भी पढ़ें

एमपी में अब होंगे ट्रांसफर, मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला


Hindi News / Sagar / गजब…गैरेज में खड़े ट्रक का 650 किमी. दूर एक नहीं दो बार कटा चालान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.