इन क्षेत्रों में तेंदुओं का मूवमेंट
डॉ. हरिसिंह गौर विवि- विवि परिसर में शिक्षक रंजीत रजक के मकान के ऊपर शेड पर एक लेपर्ड देखा गया है, जिसका वीडियो भी बनाया गया है। वीडियो सामने आने के बाद से परिसर में दहशत का माहौल है। पिछले एक सप्ताह से विवि की पहाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में तेंदुआ का मूवमेंट होने से लोग भी अब सतर्कता बरत रहे हैं। विवि के घाट रोड समेत अन्य सैर-सपाटे वाले स्थानों पर जाने से परहेज कर रहे हैं। टाइगर रिजर्व समेत वन विभाग की टीमें विवि पहाड़ी पर तेंदुआ की सर्चिंग में लगी हैं।सागर के चारों तरफ मूवमेंट-
वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो विवि की पहाड़ी के जंगल का कनेक्शन मेनपानी होते हुए राजघाट तक है, लिहाजा जंगली जानवरों का इस क्षेत्र में दिखना चौकाने वाली बात नहीं है। वहीं रतौना में भी जंगली क्षेत्र है। सागर के आसपास घने जंगल तो नहीं हैं, लेकिन बीच-बीच में पहाड़ी क्षेत्र है, जिससे एक से दूसरी तरफ जाते समय जंगली जानवर दिख रहे हैं।जिम्मेदार बोले
– सुबह-सुबह शिक्षक रंजीत रजक के मकान के ऊपर तेंदुआ देखा गया था, उसके बाद वह भाग गया। वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई थी। टीम वीडियो के आधार पर तलाशी कर रही है।– विवेक जयसवाल, मीडिया अधिकारी।
– रवि सिंह, रेंजर दक्षिण वन मंडल सागर।