कलेक्टर ने कहा कि जो पटवारी अपने मुख्यालय पर नहीं रहते है और अपने कार्यों के प्रति लापरवाह है उनको तत्काल निलंबित करें। सीमांकन कार्य टीएसएम मशीन से कराएं। उन्होंने कहा कि नामांकन, बंटवारा भी समय सीमा में किया जाए। विवादित सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा में राजस्व अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर आवेदक को बुलाकर निराकरण कराएं। कलेक्टर संदीप जीआर ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के लिए शिविर लगें और राजस्व वसूली के देनदारों की सूची बनाएं।
कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए
कलेक्टर ने जिले के एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वह कैंप कोर्ट के माध्यम से प्रकरणों को हल करेंगे। कहा कि राजस्व अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में सेगमेंट कार्यक्रम के अनुसार भ्रमण नहीं किया जा रहा है। उनके मासिक भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त नहीं हो रहे हैं न ही भ्रमण उपरांत भ्रमण डायरी प्रस्तुत की जा रही है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार नामांतरण, बंटवारा, अतिक्रमण संबंधित प्रकरणों में सुनवाई कर निराकरण करेंगे, कोई भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। प्रति माह की 25 तारीख तक आगामी माह का अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम और भ्रमण उपरांत अगले माह की 5 तारीख को भ्रमण डायरी प्रस्तुत करें।