इन जिम्मेदारों ने लिया था निर्णय
– विधायक शैलेंद्र जैन शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर पिछले 15 सालों में 50 से ज्यादा बैठकें ले चुके, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं तलाश पाए हैं। – पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल कुछ महीने पहले सागर आए हैं, लेकिन यातायात व्यवस्था को लेकर वो सजग नहीं दिखे। – निगमायुक्त राजकुमार खत्री बाजारों में लगातार भ्रमण करते हैं और समझाइश देते हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई करने से पीछे हट जाते हैं, जिससे सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं।
– परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण भारी वाहन शहर में प्रवेश करते हैं, जिसके कारण वर्णी कॉलोनी जैसे क्षेत्र में यातायात जाम होता है और सड़कें भी जर्जर होती हैं।
महापौर को कोई मतलब ही नहीं
महापौर संगीता तिवारी की ओर से कटरा बाजार की यातायात व्यवस्था को लेकर अब तक कोई भी प्रयास नहीं किए गए हैं। निगम प्रशासन कटरा बाजार में फल व पथ विक्रेताओं को भी सालों के बाद भी व्यवस्थित नहीं कर पाया।
अब इन नए क्षेत्रों में भी लगने लगा जाम
– मोतीनगर चौराहे पर रोटरी अव्यवस्थित है, जिसके कारण यहां पर पूरे दिन यातायात बाधित होता है और लोग परेशान होते हैं। – गोपालगंज क्षेत्र में लाल स्कूल से काली तिराहा तक दिन भर जाम लगा रहता है। इस मार्ग के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। – शीतला माता मंदिर क्षेत्र में भी यातायात की दयनीय स्थिति देखने को मिल रही है। – बीएमसी के सामने यातायात जाम का नया पॉइंट बन गया है, जिसकी ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां से दिन भर एम्बुलेंस का आना-जाना लगा रहता है।
– कलेक्टर कार्यालय पीली कोठी पर ऑटो रिक्शा चालकों के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
लगातार प्रयास कर रहे हैं
कटरा बाजार की यातायात व्यवस्था सुधारने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दो दिन पहले ही हाथ ठेला वालों समेत अन्य दुकानदारों को समझाइश दी गई थी। त्योहारी सीजन पर मॉनीटरिंग की और व्यवस्था बना रहे हैं। – राजकुमार खत्री, निगमायुक्त सह ईडी, एसएससीएल