छोटी इलायची में साढ़े 3 हजार की आई तेजी
बाजार में छोटी इलायची में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल रही है। एक माह पहले की 1800 रुपए किलो बिकने वाली इलायची अब 5500 रुपए पर पहुंच गई है। किराना व्यापारी कमल हिंदुजा का कहना है केरल से इलायची आना बंद हो गई है। यही वजह है कि दामों में इजाफा हुआ है। जायपत्री व जायफल के दामों में तेजी जारी है। मसालों के दामों में हुई बढ़ोत्तरी का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है।
लोगों की पहुंच से दूर हो रहे मसाले
थोक बाजार में तेजी होने के कारण फुटकर बाजार में भी दाम काफी बढ़ गये हैं। कंपनी के पैक मसालों की कीमतें भी सातवें आसमान पर पहुंचने लगी हैं। इलायची, जावित्री, जायफल व खशखश के दाम में तेजी से यह लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। मसालों के दाम आगे और भी बढऩे की संभावना है।
मसाला के दाम
अब एक माह पहले
इलायची 5500 1800
जायपत्री 2700 1700
दालचीनी 330 230
खशखश 1200 800
(दाम प्रति किलो ग्राम में हैं)