पत्रिका से बात करते हुए निमिशा ने बताया कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट में बैठकर उत्तर देना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि मई से इसके लिए रजिस्टे्रशन शुरू हुआ तो प्रयास किया। पहले तो लगा था कि चयन ही नहीं होगा। हॉटसीट तक पहुंचने के लिए महज दो सेकंड के भीतर जवाब देना होता है। पर इसके लिए तैयारी की और सफलता मिली।
सब इंस्पेक्टर निमिशा ने बताया कि शो तक पहुंचने में परिवार का भरपूर सहयोग मिला। उनके पति हैली बिजनेसमैन हैं। अपनी व्यवस्तताओं के बाद भी मदद की और प्रेरित किया। पिता सेना में रहे हैं। चयनित किए जाने को लेकर जब फोन आया तो खुशी हुई। जवाब देने के लिए अच्छी तैयारी की और जब बुलावा आया तो आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के बाद शो पर पहुंची।