scriptपूर्व विधायक, पूर्व पार्षद के घर आइटी की दबिश, देर शाम तक जारी रहा सर्वे, बड़ी टैक्स चोरी की आशंका | Patrika News
सागर

पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद के घर आइटी की दबिश, देर शाम तक जारी रहा सर्वे, बड़ी टैक्स चोरी की आशंका

अलसुबह पहुंची टीमों ने एक साथ तीन जगहों पर शुरू की पड़ताल सागर. जिले के एक पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद और एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर रविवार की सुबह अचानक से आयकर विभाग की टीमों दबिश दी। दर्जनों अधिकारियों की टीम ने झांसी रोड स्थित एक बंगले के अलावा भीतर बाजार वन-वे के बाद […]

सागरJan 06, 2025 / 08:39 pm

नितिन सदाफल

आइटी की दबिश

आइटी की दबिश

अलसुबह पहुंची टीमों ने एक साथ तीन जगहों पर शुरू की पड़ताल

सागर. जिले के एक पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद और एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर रविवार की सुबह अचानक से आयकर विभाग की टीमों दबिश दी। दर्जनों अधिकारियों की टीम ने झांसी रोड स्थित एक बंगले के अलावा भीतर बाजार वन-वे के बाद दो अन्य कारोबारियों के घर पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां आइटी की टीम ने दबिश दी है, वे सभी बीड़ी कारोबार के अलावा प्रॉपर्टी, साहूकारी आदि धंधों से जुड़े हुए हैं। तीनों स्थानों पर सुबह से देर शाम तक टीमों का सर्वे जारी रहा। उक्त लोगों की कई फर्म्स बताई जा रही हैं, जिसमें बड़े स्तर पर टैक्स चाेरी किए जाने का अंदेशा है।

एक कारोबार भाजपा जिलाध्यक्ष पद के दावेदार

आइटी की टीमों ने जिन तीन लोगों के प्रतिष्ठानों व घरों पर दबिश दी है, उनमें से एक पूर्व विधायक भाजपा जिलाध्यक्ष सागर के पद के लिए प्रवल दावेदार हैं। यही वजह है कि आइटी के इस सर्वे को राजनीतिक चश्मे से भी देखा जा रहा है। हो सकता है कि पूर्व विधायक की दावेदारी को कमजोर करने के लिए यह सर्वे करवाया जा रहा हो।

भीतर बाजार में साहूकार

आइटी की टीमें जिन फर्म्स की संपत्तियों की पड़ताल में जुटी है, उनमें भीतर बाजार क्षेत्र में रहने वाले पूर्व पार्षद का बीड़ी के साथ साहूकारी का भी बड़ा धंधा है। जमीनों संबंधी सैकड़ों दस्तावेज मिलने की आशंका जताई जा रही है। टीमें सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में गिरवी रखे दस्तावेजों के साथ बैंक चेक व अन्य कागजातों की भी पड़ताल कर रहीं हैं।

Hindi News / Sagar / पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद के घर आइटी की दबिश, देर शाम तक जारी रहा सर्वे, बड़ी टैक्स चोरी की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो