Internal Conflict in MP BJP: एमपी बीजेपी में क्या सबकुछ ठीक चल रहा है ये सवाल इसलिए क्योंकि बीते कुछ दिनों से जिस तरह की चीजें सामने आई हैं वो इस ओर इशारा कर रही हैं कि एमपी बीजेपी में अंदरूनी खाने में खींचतान चरम पर पहुंच चुकी है और अब तो मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खुले मंच से इशारों इशारों में सरकार के वर्तमान मंत्री पर बड़ा निशाना साध दिया है। बता दें कि बीते दिनों सागर में भूपेन्द्र सिंह ने फोन टेपिंग के सनसनीखेज आरोप भी लगाए थे जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था।
पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह का इशारों में बड़ा हमला
सागर के खुरई से विधायक और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मंच से इशारों इशारों में सरकार के वर्तमान मंत्री पर बड़ा हमला बोला है। भूपेन्द्र सिंह एक दिवाली मिलन समारोह में पहुंचे थे जहां उन्होंने मंच से कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । उन्होंने मंच से कहा कि जिनसे कभी बीजेपी कार्यकर्ता प्रताड़ित रहा, उनको पार्टी स्वीकार करें या न करें लेकिन मैं स्वीकार नहीं करूंगा। बताया जा रहा है कि भूपेन्द्र सिंह का ये खुला बयान दरअसल मंत्री गोविंद सिंह और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे पर इशारों इशारों में निशाना है।
बता दें कि भूपेन्द्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत व अरूणोदय चौबे पुराने प्रतिद्वंदी रहे हैं। ये पहली बार नहीं है जब भूपेन्द्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत के बीच अदावत सामने आई है पहले भी ऐसा हो चुका है। कुछ दिन पहले ही सागर में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल से भूपेन्द्र सिंह ने फोन टेपिंग की शिकायत की थी।