पढ़ें ये खास खबर- 17 साल का शातिर अब तक दुनियाभर के 20 हजार रईसों को लगा चुका है करोड़ों का चूना, ठगी का तरीका कर देगा हैरान
इन जिलों के लिए अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान केन्द्र (India Meteorological center), भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी अजय शुक्ला के मुताबिक, प्रदेश के सागर संभाग के जिलों में तथा उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धारा, इंदौर, देवास, दतिया, मुरैना एवं भिंड जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है। साथ ही, भोपाल और होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथा खंडवा और खरगोन जिलों में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर बिजली चमकने और बिजली गिरने की भी भारी संभावना है।
पढ़ें ये खास खबर- नई शिक्षा नीति : नर्सरी के बच्चों की पढ़ाई में होगा खास बदलाव, अब खेल खेल में बच्चे सीखेंगे अहम बातें
जुलाई में कम बारिश दर्ज हुई
मौसम विज्ञानी, ए.के शुक्ला के मुताबिक, प्रदेश में जून में 70 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी, लेकिन जुलाई में प्रदेश में बहुत ही कम बारिश दर्ज की गई। अगर इन दोनों महीनों का औसत देखा जाए, तो अब तक दर्ज की गई बारिश में कुल मिलाकर 11 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि आज सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मध्य प्रदेश के सतना में 45 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 17 मिलीमीटर, भोपाल में 12.4 मिलीमीटर, जबलपुर में 24.2 मिलीमीटर, सागर में सात मिलीमीटर, उमरिया में 21 मिलीमीटर एवं मंडला में आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।