व्यायाम करें
डॉ. तिर्की ने कहा कि ब्लड प्रेशर सामान्य रखने के लिए सप्ताह में 150 मिनट का एक्सरसाइज प्लान बनाए। इसमें वॉकिंग, साइकिलिंग और रस्सी कूदना शामिल करें। सीढिय़ां भी चढ़-उतर सकते हैं। इन एक्सरसाइज की स्पीड शुरू में धीमी रखें। फिर धीमे से ठीक-ठाक तेज स्पीड की तरफ जाएं। 90 मिनट की रेजिस्टेंट ट्रेनिंग भी कर सकते हैं, जो भी एक्सरसाइज करें। उसे सही तरीके से करें। 45 मिनट से ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करें। ब्लड प्रेशर कंट्रोल में आने पर एक्सरसाइज का पीरियड बढ़ा सकते हैं। यह जरूर ध्यान रखें कि सांस रोककर एक्सरसाइज नहीं करें। ऐसा करने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है।