script150 साल बाद गर्भगृह से बाहर आए राम भक्त हनुमान | hanuman mandir | Patrika News
सागर

150 साल बाद गर्भगृह से बाहर आए राम भक्त हनुमान

काकागंज स्थित प्रजापति समाज हनुमान मंदिर में राम भक्त हनुमान की तीन दिवसीय कलहरण विधि अर्थात अस्थायी प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का गुरुवार को संपन्न हुआ। 150 साल बाद गर्भगृह से बाहर हनुमान जी की स्थापना की गई।

सागरNov 22, 2024 / 05:15 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

काकागंज स्थित प्रजापति समाज हनुमान मंदिर में राम भक्त हनुमान की तीन दिवसीय कलहरण विधि अर्थात अस्थायी प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का गुरुवार को संपन्न हुआ। 150 साल बाद गर्भगृह से बाहर हनुमान जी की स्थापना की गई। आचार्य पं. दीपेश गौतम के सानिध्य में तीन वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक पद्धति में कलहरण की विधि संपन्न कराई गई। जिसमें सर्वप्रथम दसविधि स्नान कराए गए। कलहरण विधि के अंतिम दिन सर्व प्रथम गणेश पंचांग पीठ वास्तु मण्डल पूजन, 64 योगिनी पीठ पूजन, एकायन पश्चात क्षेत्रपाल पूजनम, नवग्रह असंख्य रूद्र पीठ पूजन एवं रामनाम संकीर्तन हुआ। हुए। पूजन में प्रजापति समाज की ओर से हवन की पूर्णाहुति में मुख्य यजमान राजू बैजनाथ प्रजापति, धर्मदास प्रजापति, नारायण प्रजापति, धनीराम प्रजापति एवं आसा प्रजापति शामिल हुए।

Hindi News / Sagar / 150 साल बाद गर्भगृह से बाहर आए राम भक्त हनुमान

ट्रेंडिंग वीडियो