scriptलाखों के जेवर चोरी करने वालीं 8 महिलाओं को जीआरपी ने एेसे दबोचा, एेसे करती थी चोरी | GRP catches 8 women who steal millions of jewelery | Patrika News
सागर

लाखों के जेवर चोरी करने वालीं 8 महिलाओं को जीआरपी ने एेसे दबोचा, एेसे करती थी चोरी

बीना-कटनी पैंसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय महिला यात्री के बेग से जेवर से भरी डिब्बी कर दी थी गायब

सागरDec 09, 2018 / 02:25 pm

manish Dubesy

GRP catches 8 women who steal millions of jewelery

GRP catches 8 women who steal millions of jewelery

सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया
आरोपी महिलाएं दिल्ली की रहने वाली
कुछ महीने से ये महिलाएं रेलवे के मैदान में डेरा जमाकर रह रही थीं
सागर. जीआरपी पुलिस ने एक महिला यात्री के बेग में रखे सोने के आभूषणों को चोरी करने वाली ८ महिलाओं को हिरासत में लिया है। जीआरपी ने २४ घंटे के भीतर ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से इन आरोपी महिलाओं की पहचान कर ली थी और उन्हें उनके ठिकाने से घेराबंदी कर पकड़ा था।
जीआरपी ने चोरी हुआ सारा माल भी बरामद कर लिया है। वहीं, सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। यह सभी आरोपी महिलाएं दिल्ली की रहने वाली हैं। कुछ महीने से यह रेलवे मैदान में डेरा जमाकर रह रही थीं।
जानकारी के अनुसार बीना निवासी रत्नेश ठाकुर अपनी पत्नी के साथ सागर से बीना जाने के लिए ४ दिसम्बर को प्लेटफार्म नंबर दो पर आया था।
उसी दौरान कटनी-बीना पैसेंजर ट्रेन आ गई। पत्नी एक हाथ में बच्चे को लिए हुए थी। वहीं, दूसरे हाथ के कंधे पर बेग टांगे थी। ट्रेन में चढऩे के बाद जब वह बोगी के अंदर बैठी तो उसने देखा की उसके बेग की चेन खुली हुई है और उसके अंदर रखी डिब्बी गायब है। डिब्बी में साढे़ तीन तोले का हार, आधा तोला वाली सोने की अंगूठी, दो हजार रुपए नकद रखे थे। इसकी कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपए थी। डिब्बी न मिलने पर वह अपने पति के साथ ट्रेन से उतरी और प्लेटफार्म पर डिब्बी यहां-वहां तलाश किया। इसके बाद दोनों जीआरपी थाने पहुंचे, जहां अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये हैं आरोपी
दिल्ली निवासी यशवंती, बसंती, लगली, आरती, राजेश्वरी, रूपा, बंदा और पूनम हरिजन को जीआरपी ने चोरी के मामले में आरोपी बनाया है, जिन्होंने चोरी करने की बात कबूली है।

सीसीटीवी कैमरे में हुईं कैद
जीआरपी के पीके श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद स्टेशन पर लगे सीसीटीवी चैक किए गए, जहां संदिग्ध महिलाएं ट्रेन छूटने के वक्त बाहर जाते हुए दिखीं। जबकि यह महिलाएं ट्रेन से नहीं उतरी थीं। जब इनके ठिकाने का पता चला तो वहां पहुंचकर उनकी तलाशी ली। इस दौरान चोरी हुए सोने के आभूषण मिले। वहीं डिब्बी को जमीन से खोदकर निकाला गया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

Hindi News / Sagar / लाखों के जेवर चोरी करने वालीं 8 महिलाओं को जीआरपी ने एेसे दबोचा, एेसे करती थी चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो