सीसीटीवी कैमरे में हुईं कैद
जीआरपी के पीके श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद स्टेशन पर लगे सीसीटीवी चैक किए गए, जहां संदिग्ध महिलाएं ट्रेन छूटने के वक्त बाहर जाते हुए दिखीं। जबकि यह महिलाएं ट्रेन से नहीं उतरी थीं। जब इनके ठिकाने का पता चला तो वहां पहुंचकर उनकी तलाशी ली। इस दौरान चोरी हुए सोने के आभूषण मिले। वहीं डिब्बी को जमीन से खोदकर निकाला गया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।