सागर

गणपति बप्पा मोरया, अगले वर्ष तू जल्दी आ के जयकारों के बीच हुआ विसर्जन, धूमधाम से निकल रहा चलसमारोह

अनंत चतुर्थी से शहर में दस दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रही। जिसका समापन मंगलवार अनंत चतुर्दशी पर होगा। मंगलवार को धूमधाम से चल समारोह निकालकर बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर उन्हें विदाई दी जा रही है।

सागरSep 17, 2024 / 12:27 pm

रेशु जैन

ganesh_dadf59

आज शुभ मुहूर्त में शुरू हुई बप्पा की विदाई
सागर. अनंत चतुर्थी से शहर में दस दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रही। जिसका समापन मंगलवार अनंत चतुर्दशी पर होगा। मंगलवार को धूमधाम से चल समारोह निकालकर बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर उन्हें विदाई दी जा रही है। पूरे शहर में गणपति बप्पा मोरया, अगले वर्ष तू जल्दी आ के जयकारे सुनाई देंगे। सोमवार को पंडालों में हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ। घर-घर में स्थापित और शहर की झांकियों का लहदरा नाका, बन्नाद और चितौरा नदी में विसर्जन किया जाएगा। शहर में 150 से अधिक प्रमुख स्थानों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। गणेश उत्सव के समापन पर सोमवार को समितियों के द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। पुरव्याऊ सार्वजनिक दूबा गणेश समिति ने भगवान गणेश की महाआरती का आयोजन किया। विट्ठल नगर मडिया शिवधाम में अखंड रामायण का पाठ किया गया। चकराघाट समिति ने पंडाल में हवन-पूजन का आयोजन किया। शाम को भंडारे हुए। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।
विसर्जन मुहूर्त

प्रात:काल मुहूर्त : 09. 14 से 01. 48 तक

दोपहर – दोपहर 03.19 बजे से शाम 04.50 बजे तक

सायं काल – रात्रि 07.50 बजे से रात्रि 09.19 तक

Hindi News / Sagar / गणपति बप्पा मोरया, अगले वर्ष तू जल्दी आ के जयकारों के बीच हुआ विसर्जन, धूमधाम से निकल रहा चलसमारोह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.