दरअसल किशोर न्यायालय के पास रहने वाले 33 वर्षीय सब्जी व्यापारी की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वह मूल रूप से सुरखी थाना क्षेत्र का रहने वाला था, लेकिन कुछ साल से परिवार के साथ किशोर न्यायालय के पास रहता था। सोमवार को उसके गले में धारदार हथियार से घाव लगने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई।
शराब पीकर करता था विवाद
पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि मृतक सब्जी व्यापारी हर रोज शराब पीकर घर में विवाद करता था। पत्नी, बच्चों के साथ मारपीट करता था, इसके अलावा उसकी कुछ और भी हरकतें थीं, जिनको लेकर पत्नी से झगड़ा होता था। सोमवार 6 जनवरी की रात वह शराब पीकर आया और घर में विवाद शुरू हुआ। इसी दौरान उसके गले में चाकू लगा। पत्नी खुद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई।