scriptमकर संक्रांति पर चकराघाट पर भरा मेला, तिल और फूलों से हुआ भगवान शिव का श्रृंगार, पतंगों से सजाया दरबार | dharam karam | Patrika News
सागर

मकर संक्रांति पर चकराघाट पर भरा मेला, तिल और फूलों से हुआ भगवान शिव का श्रृंगार, पतंगों से सजाया दरबार

चकराघाट पर लगे मेले में लोगों की भीड़ देखने को मिली। जगह की कमी के चलते एलिवेटेड कॉरिडोर पर भी दुकानें सजी रहीं। मेले में खरीदी करने आने वाले लोगों ने नौका विहार भी किया।

सागरJan 15, 2025 / 04:58 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

सूर्य भगवान मंगलवार को उत्तरायण हो गए। मकर संक्रांति के मौके पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही। भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह सागर से मां नर्मदा में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग बरमान पहुंचे। बरमान में मां नर्मदा किनारे भारी भीड़ रही। वहीं शहर के चकराघाट पर लगे मेले में लोगों की भीड़ देखने को मिली। जगह की कमी के चलते एलिवेटेड कॉरिडोर पर भी दुकानें सजी रहीं। मेले में खरीदी करने आने वाले लोगों ने नौका विहार भी किया। इसके अलावा जगह-जगह खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया।
शहर के प्राचीन भूतेश्वर मंदिर में भगवान भूतेश्वर नाथ का तिल से श्रृंगार हुआ। वहीं बड़ा बाजार स्थित देव धनेश्वर मंदिर में भगवान धनेश्वर महादेव का तिल व नर्मदा जल से स्नान कराकर पंचामृत अभिषेक किया गया। पुजारी पंकज पंडा ने बताया कि अभिषेक उपरांत महादेव का सतरंगी फूलों से दिव्य श्रृंगार कर तिल से बने मोदक, गजक, मूंगफली बर्फी, एवं खिचडी़ का भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया।
मातेश्वरी अन्नपूर्णा जनसेवा समिति ने अंकुर कॉलोनी स्थित कार्यालय में पूजा-अर्चना की। शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में चकराघाट, बड़े शंकर बहेरिया, अवधूत मंदिर मकरोनिया, साईं मंदिर सिविल लाइन एवं परेड मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें खिचड़ी का वितरण लगभग 6 हजार लोगों को किया गया। समिति के अध्यक्ष कैलाशी राजेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव सुरेन्द्र पंचरत्न, उपाध्यक्ष संदीप मेहता, कोषाध्यक्ष राकेशगुप्ता, संरक्षक एमके जैन, सहसचिव संतोष जैन एवं सदस्य डीके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sagar / मकर संक्रांति पर चकराघाट पर भरा मेला, तिल और फूलों से हुआ भगवान शिव का श्रृंगार, पतंगों से सजाया दरबार

ट्रेंडिंग वीडियो