रंगदारी न देने पर बस कंडक्टर को लाठियों से पीटा, टिकट बंदी व रुपए भी लूटे
आरोपियों ने कंडक्टर से टिकट बंदी और उसमें रखे यात्रियों से मिले रुपए भी लूट लिए। इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
निजी बस ऑपरेटर्स से अभी भी रंगदारी वसूली जा रही है। इसका जीता-जागता उदाहरण मंगलवार को शाहगढ़ क्षेत्र में देखने मिला, जब बस कंडक्टर ने बदमाशों को रंगदारी नहीं दी तो उन्होंने बीच सड़क पर उसके साथ लाठियों से जमकर पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने कंडक्टर से टिकट बंदी और उसमें रखे यात्रियों से मिले रुपए भी लूट लिए। इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने कंडक्टर की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार एक निजी ऑपरेटर्र की बस मंगलवार को सागर से झांसी के लिए निकली थी। दोपहर 2 बजे के आसपास शाहगढ़ के पास नरवा तिराहे के पास पहले से खड़े बदमाशों ने बस रोकी और कंडक्टर से रंगदारी मांगी, कंडक्टर ने जब रुपए देने से मना किया तो उन्होंने लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। कंडक्टर को पैर, पीठ व हाथ में गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद बस कंडक्टर टीकमगढ़ निवासी आशावान पुत्र विश्वास मसीह ने सरमन यादव, बंदरा यादव सहित 4 अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में 8 से 9 हजार रुपए लूटकर ले जाने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस ने इस बात को एफआइआर में इसको शामिल नहीं किया है।
Hindi News / Sagar / रंगदारी न देने पर बस कंडक्टर को लाठियों से पीटा, टिकट बंदी व रुपए भी लूटे