शहर में जलभराव से संबंधित विषय पर निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि शहर में जल भराव वाले स्थान चिन्हित किए गए हैं, भविष्य में समस्या न हो इसके लिए आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। जिन वार्डों में बिजली की समस्या है, वहां स्मार्ट सिटी व नगर निगम की टीम कार्य योजना बनाकर कार्य करेगी। टेंडर के जरिए विद्युत कार्य करने वाले ठेकेदार ने कार्य नहीं किया इसलिए ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। स्मार्ट सिटी वार्डों में लाइट लगाएगी। पार्षद निधि से भी प्रकाश के कार्य होंगे। बैठक में धर्मेन्द्र खटीक, रुपेश यादव, रेखा यादव, विनोद तिवारी, अनूप, मेघा दुबे, राजकुमार पटेल, संगीता जैन, कंचन जडिय़ा, आशारानी नंदन जैन आदि उपस्थित थे।
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
-जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया सरल होगी।
-कायाकल्प योजना से वार्डों की सडक़ें बनेंगी।
-सफाई व्यवस्था के लिए प्रत्येक वार्ड में एक प्लेसमेंट कर्मचारी की व्यवस्था होगी।
-प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का आवंटन होगा।
-यातायात प्रभावित करने वाले मैरिज गार्डन पर कार्रवाई होगी।
-सीवर योजना के कार्य पूर्ण करने और शी-लांज संचालन पर चर्चा हुई।