मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग ने भारतीय ज्ञान परंपरा प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में राज्य स्तर पर सरोजनी नायडू महाविद्यालय भोपाल में आयोजित किया, जिसमें प्रदेश के 10 संभागों की 19 टीमों ने प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने बरेदी, नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के गौरव में वृद्धि की। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. नवीन गिडियन ने कहा कि संभाग स्तर पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में जिस नृत्य को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था, उसने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। प्रथम बार ज्ञान परंपरा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। छात्राओं की टीम मैनेजर डॉ. अर्चना मिश्रा, शुभांजलि रायकवार, डॉ. रश्मि दुबे, डॉ. अंजना चतुर्वेदी, क्रांति लोधी, डॉ. आनंद भट्ट एवं डॉ. संजय खरे आदि मौजूद रहे।