छात्र-छात्राओं का पंजीयन अनिवार्य
आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में पुस्तकालयाध्यक्ष संतोष कुमार सेन ने बताया कि यह ई पुस्तकों का लाभ कॉलेज में नियमित पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को मिलेगा। ई-ग्रंथालय पर पंजीयन अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के सभी विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया गया है। अब विद्यार्थी कॉलेज के साथ घर पर भी ई बुक्स से पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए यूजर गाइड और वीडियो लिंक उपलब्ध कराए गए हैं।कोर्स से संबंधित सभी पुस्तकें मौजूद
ई-ग्रंथालय पर 280 पुस्तकों की सूची विभाग ने उपलब्ध कराई है। जिसमें व्यावसायिक संगठन एवं संचार, व्यवसायिक नियमन रूपरेखा, दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान, इतिहास (मेजर) मध्यकालीन भारत का इतिहास, समाजशास्त्र (मेजर) सामाजिक शोध की मूल अवधारधाएं, समाजशास्त्र की प्राथमिक अवधारणाएं, समष्टि अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन, हिंदी भाषा, परिव्यय लेखांकन, व्यावसायिक नियमन रूपरेखा और वित्तीय लेखांकन आदि विषय की पुस्तकें शामिल हैं। ये सभी पुस्तकें विद्यार्थियों को पढऩे के लिए नि:शुल्क उपलब्ध हैं।डॉ. सरोज गुप्ता, प्राचार्य आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज