scriptतीन दिन तक बंद रहेगा डबल लॉक रेलवे गेट,  बीच शहर से निकले भारी वाहन | Double lock railway gate, heavy vehicles coming out of the beach city | Patrika News
सागर

तीन दिन तक बंद रहेगा डबल लॉक रेलवे गेट,  बीच शहर से निकले भारी वाहन

पहले दिन परेशान हुए लोग

सागरOct 17, 2018 / 08:21 pm

anuj hazari

Double lock railway gate, heavy vehicles coming out of the beach city will remain closed for three days

Double lock railway gate, heavy vehicles coming out of the beach city will remain closed for three days

बीना. डबल लॉक रेलवे गेट क्रमांक 309 पर रेलवे मेंटेनेंस काम के चलते गेट को तीन दिन के लिए बंद किया गया है। जिसके कारण भोपाल, गुना, अशोकनगर जाने वाले सभी वाहन शहर के बीच से निकाले गए। शहर में कई जगहों पर बार-बार जाम की स्थिति बनती रही। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों व रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए समय-समय पर रेलवे ट्रैक का मेंटेनेंस कार्य कराती है ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने से पहले ही उससे सुरक्षित किया जा सके। इसलिए रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस कराती है। उसी कार्य को कराने के लिए रेलवे गेट को तीन दिन के लिए बंद किया गया है, ताकि काम पूरा किया जा सके।
तीस का कॉशन लेकर निकाली गई ट्रेनें
ट्रैक पर काम चलने के कारणट्रेनों के लिए 30 किलोमीटर प्रतिघंटा का कॉशन लेकर निकाला गया। ट्रैक पर बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे साथ ही ट्रैक पास में किसी प्रकार सपोर्ट भी नहीं था यदि स्पीड में ट्रेनें निकाली जाती तो घटना हो सकती थी। इसलिए कॉशन लेकर ट्रेनें निकाली गईं।
चार घंटे का रहा ब्लॉक
रेल पटरी को बदलने के लिए अप लाइन पर चार घंटे का ब्लॉक लिया गया। जिसके कारण झांसी की ओर से आने वाली ट्रेनों को डाऊन ट्रैक से निकाला गया।
भारी वाहनों को निकलने में हुई परेशानी
गेट के बंद होने के कारण सभी भारी वाहनों के लिए शहर के बीच से निकाला गया। जिस बजह से कई बार जाम की स्थिति बनी। वहीं झांसी गेट के पास ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जहां पर एक वाहन भी ठीक से नहीं निकल पाता है वहां पर दोनों तरफ के वाहन निकलने के कारण गेट के पास जाम में फंस गए। जिस बजह से वहां पर करीब सौ से ज्यादा वाहन जहां-तहां फंस गए। जिसे बामुश्किल एक घंटे के बाद क्लीयर कराया जा सका।

Hindi News / Sagar / तीन दिन तक बंद रहेगा डबल लॉक रेलवे गेट,  बीच शहर से निकले भारी वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो