देव धनेश्वर शिवालय में महाकाली मंदिर चमेली चौक कमेटी ने भगवान शिव और माता पार्वती की शादी पक्की की। कमेटी ने शॉल, श्रीफल व मिष्ठान अर्पित कर विवाह के लिए प्रार्थना की गई। इस आयोजन में धनेश्वर मंदिर के पुजारी पंकज पंडा, महाकाली मंदिर के पुजारी संजय अवस्थी, पंडित देवेश पंडा, पप्पू गुप्ता, संतोष पटेल, सुशील ताम्रकार, बंटी महाराज, आशीष कठल, लखन सेन, अभय दुबे, रामू ठाकुर, जगदीश नामदेव, अनिल गुप्ता, महेश नामदेव, शुभम सोनी एवं संजय कटारे आदि मौजूद रहे।