scriptतपोवन जैन तीर्थ में हुआ आचार्य निर्भय सागर संघ का पिच्छी का परिवर्तन | dharam karam | Patrika News
सागर

तपोवन जैन तीर्थ में हुआ आचार्य निर्भय सागर संघ का पिच्छी का परिवर्तन

तपोवन तीर्थ में रविवार को आचार्य निर्भय सागर, मुनि गुरुदत्त सागर, मुनि मेघदत्त सागर, मुनि इंद्र दत्त सागर, मुनि वृषभ दत्त सागर महाराज एवं छुल्लक श्रीदत्त सागर महाराज का पिच्छिका परिवर्तन समारोह हुआ।

सागरNov 18, 2024 / 04:54 pm

Rizwan ansari

तपोवन जैन तीर्थ में हुआ आचार्य निर्भय सागर संघ का पिच्छी का परिवर्तन

तपोवन जैन तीर्थ में हुआ आचार्य निर्भय सागर संघ का पिच्छी का परिवर्तन

तपोवन तीर्थ में रविवार को आचार्य निर्भय सागर, मुनि गुरुदत्त सागर, मुनि मेघदत्त सागर, मुनि इंद्र दत्त सागर, मुनि वृषभ दत्त सागर महाराज एवं छुल्लक श्रीदत्त सागर महाराज का पिच्छिका परिवर्तन समारोह हुआ। आचार्य निर्भय सागर महाराज ने कहा कि संयम का उपकरण मुनियों को भेंट करने का सौभाग्य चरित्र और नियम को धारण करने वाले को ही प्राप्त होता है। यह मोर पिच्छिका जो भेंट करते हैं या लेते हैं, ये पिच्छिका उनके पीछे पड़ जाती है और एक दिन वे भी इसे लेकर मुनि बन जाते हैं और इस संसार के दलदल से निकल जाते हैं। तपोवन जैन क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष पवन सिंघई, मणी सिंघई ने बताया कि आचार्यश्री की पुरानी पिच्छी लेने का सौभाग्य अनिल जैन अलीगढ़ परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आचार्य गुरुदेव विद्यासागर महाराज के पदारोहण दिवस को भी मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनील जैन, महेंद्र जैन भूसा, मुकेश जैन ढाना, संतोष घड़ी, अशोक चितोरा, मनोज जैन लालो, क्रांत कुमार सराफ, देवेंद्र जैना, संजय दिवाकर, कमलेश चौधरी एवं सुमित सिंघई आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sagar / तपोवन जैन तीर्थ में हुआ आचार्य निर्भय सागर संघ का पिच्छी का परिवर्तन

ट्रेंडिंग वीडियो