scriptपत्नी से मिलने आए प्रेमी का पति ने किया अपहरण, सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से पीटा | crime | Patrika News
सागर

पत्नी से मिलने आए प्रेमी का पति ने किया अपहरण, सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से पीटा

मामले में घायल की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति सहित उसके 4 दोस्तों पर अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सागरDec 10, 2024 / 04:46 pm

Rizwan ansari

बहेरिया थाना क्षेत्र में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में हुए विवाद का मामला सामने आया है। शादी के 3 साल बाद भी प्रेमजाल में फंसी युवती ने दमोह निवासी अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया और इस बात की भनक उसके पति को लग गई। वह जैसे ही बहेरिया क्षेत्र स्थित एक पिकनिक स्पॉट पर पहुंचा तो पति ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया और सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से मारपीट की। मामले में घायल की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति सहित उसके 4 दोस्तों पर अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर मैसेज कर बुलाया था
दमोह के फुटेरा वार्ड स्थित महाकाली चौराहा निवासी 25 वर्षीय कम्प्यूटर ऑपरेटर सचिन पुत्र नरेश कुमार रजक ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि करीब 3 साल पहले मकरोनिया निवासी एक परिवार में उसकी शादी के संबंध में बात चली थी तो मैं उक्त लड़की से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ गया। किसी कारण हमारी शादी नहीं हुई तो लड़की के परिवार ने मकरोनिया में ही उसकी शादी कर दी। लड़की की शादी के बाद भी उससे सोशल मीडिया पर सामान्य बातचीत होती थी। रविवार सुबह करीब 7 बजे उसने मुझे बहेरिया थाना क्षेत्र स्थित वरुण स्मृति उद्यान बुलाया तो मैं अपने दोस्त नीलेश सोनी के साथ मोटर साइकिल से करीब 9.30 बजे सागर आ गया।
बटालियन के पास फेंककर भागे
सचिन ने बताया कि हम लोग वरुण स्मृति उद्यान के सामने पहुंचे कि एक कार से लड़की का पति अपने 4 साथियों के साथ आया और पाइप से मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। पांचों ने मुझे जबरन अपनी कार में बैठाकर मारते हुए बड़तूमा गांव के पास बने हैलीपेड के यहां सुनसान जगह पर ले गए, जहां फिर से मारपीट की। मारपीट में सिर, चेहरे, कंधों, हाथ, कमर, पीठ और पैर में चोट आईं हैं। इसके बाद आरोपियों ने मुझे बटालियन के नीचे रोड पर गाड़ी से फेंककर भाग गए। उनका कहना था कि आज के बाद लड़की से बात की तो जान से मार देंगे। इसके बाद घायल ने अपने दोस्त को फोन कर बुलाया और शिकायत दर्ज करने बहेरिया थाना पहुंचा।

Hindi News / Sagar / पत्नी से मिलने आए प्रेमी का पति ने किया अपहरण, सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो