ये भी पढ़ें- कई अस्पतालों में भटके परिजन, पीपीई किट में डॉक्टरों ने कराई नॉर्मल डिलीवरी
कोरोना के बीच गूंजी किलकारी
बांदरी की रहने वाली कोरोना संक्रमित 27 वर्षीय गर्भवती महिला को दो दिन पहले प्रसव पीड़ा होने पर सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां नॉर्मल डिलेवरी के बाद उसने एक स्वस्थ्य नवजात शिशु को जन्म दिया। क्योंकि महिला कोरोना संक्रमित थी इसलिए डिलेवरी के वक्त पूरी तरह से सावधानी बरती गई और पीपीई किट पहनकर सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए डॉक्टर्स की टीम ने प्रसव कराया। प्रसव के बाद नवजात शिशु का भी कोविड टेस्ट कराया गया है जो कि नेगेटिव आया है और दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल की स्टाफ नर्स ने बताया है कि गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित होने के बाद अपने गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित थी लेकिन जब नवजात की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो महिला के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई।
ये भी पढ़ें- साढ़े चार साल से अलग होने की लड़ रहे थे लड़ाई लेकिन मौत भी नहीं कर पाई जुदा, जानिए पूरा मामला
प्राइवेट अस्पतालों ने नहीं किया था भर्ती
महिला के परिजन ने बताया है कि उन्होंने निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की कोरोना जांच कराई थी। जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद वे एक और प्राइवेट अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां भी कोरोना संक्रमित होने के कारण उसे भर्ती नहीं किया गया। बाद में वो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में महिला को लेकर पहुंचे जहां महिला ने बाद में स्वस्थ्य नवजात को जन्म दिया। नन्हे मेहमान के आने से परिवार में खुशियों का माहौल है।
देखें वीडियो- ऑटो ड्राइवर ने ऑटो को बना दिया एंबुलेंस