scriptओवरब्रिज निर्माण में ठेकेदार की मनमानी, न बनाया एप्रोच रोड और न ही क्षतिग्रस्त नाली की हो रही मरम्मत | Patrika News
सागर

ओवरब्रिज निर्माण में ठेकेदार की मनमानी, न बनाया एप्रोच रोड और न ही क्षतिग्रस्त नाली की हो रही मरम्मत

अधिकारियों के आदेशों का भी नहीं हो रहा पालन, खामियाजा भुगत रहे लोग

सागरNov 22, 2024 / 11:42 am

sachendra tiwari

Arbitrariness of the contractor in the construction of overbridge, neither the approach road was built nor the damaged drain was being repaired.

क्षतिग्रस्त नाली में गिर रहे राहगीर

बीना. खिमलासा रोड पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण एजेंसी की लापरवाही से यहां वाहन चालक, दुकानदार सभी परेशान हैं। एप्रोच रोड न बनने के कारण धूल के गुबार उड़ रहे हैं और बाजू में बनी पुरानी नालियां क्षतिग्र्रस्त होने से वाहन चालक गिर रहे हैं। अधिकारी यहां सुधार करानेे के आदेश तो देते हैं, लेकिन उसका असर नहीं दिख रहा है।
मालथौन से निकले नेशनल हाइवे को जोडऩे वाले खिमलासा रोड पर यातायात का दबाव ज्यादा है और यहां रेलवे गेट पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान बरती जा रही लापरवाही के कारण यहां से निकलने वाले वाहन चालक और आसपास के दुकानदार परेशान हैं। ब्रिज के दोनों ओर एप्रोच रोड बनाए बिना ही काम शुरू करने से धूल के गुबार उड़ रहे हैं। साथ ही रोड के बाजू से बनी पुरानी नाली जगह-जगह टूट चुकी है, जिसमें आए दिन वाहन चालक गिर रहे हैं, लेकिन इसकी मरम्मत कराने की सुध भी निर्माण एजेंसी के कर्मचारी नहीं ले रहे हैं। यदि यही हाल रहा, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो जाएगा। पूर्व में अधिकारी, विधायक एप्रोच रोड बनाने सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ है। सिर्फ कर्मचारी दिन में एक या दो बार पानी डालते हैं, जिसके कुछ देर बाद ही धूल उडऩे लगती है।
नाली की होनी चाहिए मरम्मत
नाली क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों सहित पैदल निकलने वाले लोग भी गिरने से बच रहे हैं। रात के समय खतरा ज्यादा रहता है। थोड़ी से चूक होने पर गड्ढे में गिरने से गंभीर चोटें आ सकती हैं। जल्द से जल्द नाली की मरम्मत करानी चाहिए।
नंदराम कुर्मी, ग्रामीण
धूल के कारण बैठना मुश्किल
वाहनों के निकलने से उड़ रही धूल के कारण दुकान पर बैठना मुश्किल हो रहा है। कई बार धूल से हो रही परेशानी की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है। धूल के कारण बीमार होने का खतरा बना हुआ है।
सनी सेन, दुकानदार
आए दिन गिर रहे हैं लोग
क्षतिग्रस्त नाली में आए दिन वाहन चालक और पैदल निकलने वाले लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। इसके बाद भी यहां ध्यान देने वाला कोई नहीं है। कुछ दिनों पहले एक बाइक चालक गिरा था, जिसकी बाल-बाल जान बची। एक व्यक्ति के गिरने से उसे चोटें आईं और मोबाइल भी नहीं मिला।
जय राय, शहरवासी
कराई जाएगी मरम्मत
ठेकेदार को एप्रोच रोड और क्षतिग्रस्त नाली की जल्द से जल्द मरम्मत कराने के निर्देश देंगे, जिससे वाहन चालकों सहित अन्य लोगों को परेशानी न हो।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना

Hindi News / Sagar / ओवरब्रिज निर्माण में ठेकेदार की मनमानी, न बनाया एप्रोच रोड और न ही क्षतिग्रस्त नाली की हो रही मरम्मत

ट्रेंडिंग वीडियो