सागर

समितियों ने भेजा घुन और फफूंद लगा चना, वेयरहाउस प्रबंधक ने किया रिजेक्ट

समर्थन मूल्य केन्द्रों की अनियमितताएं आ रहीं सामने

सागरJun 17, 2020 / 08:00 pm

sachendra tiwari

Committees sent of mite and fungus gram

बीना. समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रों पर तेवड़ा के नाम किसानों के चना रिजेक्ट कर दिए जाते थे, लेकिन समितियों ने घुन लगा, फफूंद लगा चना वेयरहाउस में जमा करने के लिए भेजा है। वेयरहाउस पर जब जांच की गई तो तीन समितियों का चना रिजेक्ट किया गया है।
समितियों पर पुराना चना और रुपए लेकर खरीदी करने के आरोप लगाए जा रहे थे, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। खरीदी केन्द्रों पर गुणवत्ता का कितना ध्यान दिया गया है इसका खुलासा वेयरहाउस में जमा होने आ रही बोरियों में निकल रहे घटिया चना से हो रहा है। राहतगढ़ समिति से जमा होने आई चना की बोरियां में 185 बोरी रिजेक्ट कर दी गई हैं। इन बोरियों घुन लगा पुराना चना निकल रहा है और कचरा मिला हुआ है। गढ़ौला जागीर समिति की 36 चना की बोरियां फफूंद लगा, पानी से खराब हुआ चना आया है। साथ ही बारधा समिति की 59 बोरी चना भी फफूंद लगा निकला है। इन बोरियों को अलग रख दिया गया और इन्हें वापस समितियों को भेजा जाएगा। गौरतलब है कि समितियों पर गुणवत्ता की जांच करने के लिए सर्वेयर भी नियुक्त किए जाते हैं, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण ही घटिया चनों की खरीदी हुई है।
रिजेक्ट किया गया है चना
बारधा, गढ़ौला जागीर और बारधा समिति से कुछ बोरियां घटिया चना की आई हैं। इन बोरियों को रिजेक्ट कर अलग रख दिया गया है। इन बोरियों को वापस भेजा जाएगा।
एमके पालिया, प्रबंधक, वेयरहाउस, बीना

Hindi News / Sagar / समितियों ने भेजा घुन और फफूंद लगा चना, वेयरहाउस प्रबंधक ने किया रिजेक्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.