संपदा 2.0 से आ रही जागरूकता
संपदा 2.0 की शुरुआत से सागर जिले के प्रॉपर्टी कारोबार में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। सागर जिला मध्यप्रदेश में संपदा 2.0 के तहत प्रॉपर्टी के सौदे करवाने में नंबर वन पर है। प्रॉपर्टी के कारोबार में विक्रेताओं से ज्यादा क्रेताओं ने जागरूकता दिखाई है और उन्हें उम्मीद जागी है कि अब वह किसी भी प्रकार से ठगी का शिकार नहीं होंगे।वरिष्ठ जिला पंजीयक निधि जैन ने बताया कि रिवाइज्ड गाइडलाइन को लेकर शुक्रवार और शनिवार को लोग दावे-आपत्ति पेश कर सकते हैं। कार्यालयीन समय में शाम 6 बजे के पहले वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय में उपस्थित होकर लोग दावे-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।