scriptबच्चों को बताया दूध में पानी की मिलावट कैसे पहचानें, खाद्य व राजस्व विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान | Children were told how to identify adulteration of milk with water, Food and Revenue Department conducted awareness campaign | Patrika News
सागर

बच्चों को बताया दूध में पानी की मिलावट कैसे पहचानें, खाद्य व राजस्व विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

विभागीय अधिकारी खुरई के टैगोर वार्ड स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला पहुंचे, जहां छात्राओं को मिलावट को पहचानने के तरीके बताए।

सागरDec 08, 2024 / 04:35 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम ने स्कूली बच्चों को चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से वस्तुओं में मिलावट की जानकारी दी।
विभागीय अधिकारी खुरई के टैगोर वार्ड स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला पहुंचे, जहां छात्राओं को मिलावट को पहचानने के तरीके बताए। घरेलू स्तर पर दूध में पानी की मिलावट, मसालों में रंगों की मिलावट पहचानने के तरीके बताए और मध्यान भोजन की प्राथमिकता जांच मौके पर ही की गई। वहीं बीना में खाद्य व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जवाहर वार्ड स्थित गुप्ता दूध डेयरी का निरीक्षण किया। मौके पर खाद्य लाइसेंस का अभाव व एक्सपायरी डेट की विभिन्न खाद्य सामग्री पाई गईं, विभागीय अमला ने नियमानुसार कार्रवाई की।

Hindi News / Sagar / बच्चों को बताया दूध में पानी की मिलावट कैसे पहचानें, खाद्य व राजस्व विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो