बच्चों को बताया दूध में पानी की मिलावट कैसे पहचानें, खाद्य व राजस्व विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
विभागीय अधिकारी खुरई के टैगोर वार्ड स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला पहुंचे, जहां छात्राओं को मिलावट को पहचानने के तरीके बताए।
मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम ने स्कूली बच्चों को चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से वस्तुओं में मिलावट की जानकारी दी।
विभागीय अधिकारी खुरई के टैगोर वार्ड स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला पहुंचे, जहां छात्राओं को मिलावट को पहचानने के तरीके बताए। घरेलू स्तर पर दूध में पानी की मिलावट, मसालों में रंगों की मिलावट पहचानने के तरीके बताए और मध्यान भोजन की प्राथमिकता जांच मौके पर ही की गई। वहीं बीना में खाद्य व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जवाहर वार्ड स्थित गुप्ता दूध डेयरी का निरीक्षण किया। मौके पर खाद्य लाइसेंस का अभाव व एक्सपायरी डेट की विभिन्न खाद्य सामग्री पाई गईं, विभागीय अमला ने नियमानुसार कार्रवाई की।
Hindi News / Sagar / बच्चों को बताया दूध में पानी की मिलावट कैसे पहचानें, खाद्य व राजस्व विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान