घायलों पर ही दर्ज कर दिया मामला
घटना के बाद नरयावली थाना पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दिन में सरपंच के खिलाफ शिकायत न सुनने वालों ने रात में गंभीर मारपीट के बाद भी पीडि़त पक्ष की सुनवाई नहीं की। मामले में पुलिस ने सरपंच के खिलाफ अब तक मामला पंजीबद्ध नहीं किया है, उल्टा सरपंच की शिकायत पर मारपीट में गंभीर रूप से घायल अस्पताल में इलाज करा रहे पीडि़तों के खिलाफ ही मामला पंजीबद्ध कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम में राजनीतिक हस्तक्षेप के भी आरोप लग रहे हैं।