scriptcentral university में कचरे की भरमार, दीवारों पर चिपकाते हैं नोटिस | central university in sagar mp | Patrika News
सागर

central university में कचरे की भरमार, दीवारों पर चिपकाते हैं नोटिस

डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि में कुलपति ने विभागों का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाएं देख जताई नाराजगी

सागरOct 21, 2017 / 02:00 pm

आकाश तिवारी

central university in sagar mp

central university in sagar mp

सागर. डॉ.हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि के कुलपति ने गत दिवस विभागों का औचक निरीक्षण किया। अधिकतर विभागों में कचरा, गंदगी और अव्यस्थाएं पाईं। इस दौरान कुलपति प्रो. आरपी तिवारी ने संबंधितों को जमकर फटकार लगाई और तुरंत व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद स्वच्छता प्रभारी डॉ. अभिषेक जैन से उन्होंने सभी विभागों से निकलने वाले कचरे को समय पर उठवाने और उनके स्थाई निष्पादन की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रोक्टर प्रो. एपी दुबे, डीएसडब्ल्यू प्रो.पीपी सिंह, प्रो. जीएस तिवारी, विधि विभाग के छात्र अध्यक्ष कपिल देव व विधि विभाग से छात्र प्रतिनिधि हेमलता पटेल मौजूद थे।
कुलपति ने विधि विभाग पहुंचकर प्रो. पीपी सिंह को निर्देश दिए कि वे विभाग में मुख्य जगह पर स्टूडेंट कॉर्नर बनवाएं। ताकी स्टूडेंट से संबंधित उपलब्धियों की जानकारी हो। कुलपति ने यह निर्देश सभी विभागों को पालन करने कहा है। कुलपति ने मूट कोर्ट निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मूट कोर्ट में कुछ परिवर्तन करवाना है तो अभी करवा लीजिए एक बार मूटकोर्ट बन जाने के बाद उसमें कोई परिवर्तन नहीं हो पाएगा।
राजनीति विज्ञान
यहां कुलपति प्रो. तिवारी ने गंदगी और अव्यवस्थाएं देखीं। साथ ही वाटर कूलर के आसपास गंदगी देख नाराजगी जताई। उन्होंने फटकार लगाते हुए संबंधितों को जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए।
अंग्रेजी विभाग
इस विभाग में कुलपति ने कक्षों में फर्नीचर अस्त-व्यस्त पाए। साथ ही परिसर में खड़ी गाजर घास देखी। यहां उन्होंने तत्काल गाजर घास कटवाने और फर्नीचर व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग
यहां पर उन्होंने दीवारों पर चिपके कागजों के नोटिस को देखा। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि नोटिस बोर्ड कहां है। वहीं गमले के रूप में बने हुए पीकदानों को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। इन सभी अव्यवस्थाओं को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।
बायो टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट
यहां पर कुलपति ने मेन दरबाजे की हालत जर्जर पाई। दरबाजा पानी के कारण सड़ चुका था। उन्होंने लोहे का गेट लगवाने के निर्देश दिए।

Hindi News / Sagar / central university में कचरे की भरमार, दीवारों पर चिपकाते हैं नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो