script64 स्कूलों के 7648 विद्यार्थियों की हुई कॅरियर काउंसलिंग, रोजगार के बताए कई विकल्प | Patrika News
सागर

64 स्कूलों के 7648 विद्यार्थियों की हुई कॅरियर काउंसलिंग, रोजगार के बताए कई विकल्प

सागर. मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अंतर्गत जिले में 18 से 28 दिसंबर तक 64 हाई और हाई सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग की गई। जिसमें 7648 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सागरDec 29, 2024 / 11:56 am

रेशु जैन

student_2d26b1

student_2d26b1

सागर. मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अंतर्गत जिले में 18 से 28 दिसंबर तक 64 हाई और हाई सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग की गई। जिसमें 7648 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर का समापन एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित किया गया। काउंसलिंग में विद्यार्थियों को योजना कौशल आधारित रोजगार के महत्व, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश में पढ़ाई के लिए आवश्यक प्रक्रिया और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी गई। डीइओ अरविंद जैन ने बेहतर कैरियर विकल्प चुनने में कॅरियर काउंसलिंग का महत्व बताया। प्राचार्य सुधीर तिवारी ने बताया कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य पर ध्यान दें। जिला व्यवसायिक समन्वयक मनीष शर्मा ने उच्च शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा के विकल्पों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिले के काउंसलर मस्तराम विश्वकर्मा, कमलेश बिल्थरे, कल्पना देवी गौड़, अंजना कुर्मी, मोहिनी लारिया, राजकुमार पटेल एवं विनोद सरसाम आदि ने काउंसलिंग की।

Hindi News / Sagar / 64 स्कूलों के 7648 विद्यार्थियों की हुई कॅरियर काउंसलिंग, रोजगार के बताए कई विकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो