scriptमेडिकल कॉलेज में जल्द खोलेंगे कैंसर अस्पताल- गोविंद सिंह राजपूत | Patrika News
सागर

मेडिकल कॉलेज में जल्द खोलेंगे कैंसर अस्पताल- गोविंद सिंह राजपूत

मेडिकल कॉलेज के औचक निरीक्षण में पहुंचे मंत्री-विधायक

सागरOct 22, 2024 / 12:17 pm

Murari Soni

सागर. खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन ने सोमवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। मंत्री राजपूत ने कहा कि बीएमसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का और अधिक विस्तार किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में और भी आवश्यक विभाग खोले जाएंगे। उन्होंने सफल कार्निया प्रत्यारोपण पर खुशी जताते हुए कहा कि सागर में ऐसी सुविधाएं मिलना शुरू हो गईं हैं जो संपूर्ण क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में यहां कैंसर अस्पताल खोला जाए। इस विषय को लेकर उनकी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री से भी बात हुई है।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से लोगों की अपेक्षाएं हैं। मरीजों के लिए अधिक से अधिक सुविधाओं की पूर्ति हो यह हमारा प्रयास रहेगा। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि कैथ लैब न्यूरो विभाग खोलने के लिए सभी तैयारी सुनिश्चित की गई है, शीघ्र ही यह विभाग कार्य करना शुरू करेगा।
डीन पीएस ठाकुर ने बताया कि प्रसूति विभाग में डॉक्टरों की कमी है उसको तत्काल पूरा किया जाए अभी यहां प्रत्येक माह 1100 से अधिक प्रसव हो रहे हैं। प्रसूति विभाग की अध्यक्ष डॉ. शीला जैन ने बताया कि डॉक्टरों की पूर्ति हो जाए तो हम लोग 2000 तक प्रसव कराने में सक्षम हंै। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील सक्सेना ने ब्रेस्ट कैंसर क्लीनिक,तो नाक-कान विभाग की अध्यक्ष डॉ. रीमा गोस्वामी ने बताया कि नवजात बच्चों के बहरेपन की जांच प्रथम दिन से ही की जाती है और स्पीच थेरेपी भी की जा रही है। नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण करें ने नेत्र प्रत्यारोपण की जानकारी दी।

Hindi News / Sagar / मेडिकल कॉलेज में जल्द खोलेंगे कैंसर अस्पताल- गोविंद सिंह राजपूत

ट्रेंडिंग वीडियो