किसानों के हंगामे में मुम्बई जाने वाली पंजाब मेल तब तक खड़ी रही तबतक प्रशासनिक अमला और आरपीएफ मौके पर नहीं पहुंच गए। मौके पर पहुंचे रेल सुरक्षा बल और पुलिस ने किसानों को रेल ट्रेक से हटाया तब कही जाकर पंजाब मेल रवाना हुई।
Must See: गंदी नाली के पानी से सब्जियां धोते हुए दिखा रहा था दांत, वीडियो वायरल
रेलवे गेट क्रमांक 309 पर ट्रैक जाम होने की खबर ट्रेक पर आ रही पंजाब मेल के ड्राइवर ने दी। इसके बाद हड़कंप मच गया और मौके के लिए आरपीएफ, जीआरपी रवाना हो गई। हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस पहले ही मौके पर पहुंच गए थे। समझाइस के बाद किसानों ने ट्रैक छोड़ दिया।
Must See: आश्रम विवाद: सांसद प्रज्ञा सिंह का भारत भक्ति अखाड़ा बनाएगा अपना सेंसर बोर्ड
किसानों को शांत करने के लिए प्रशासन ने खाद के गोदाम से पर्ची वितरित कराना शुरू कर दिया। दरअसल किसान पिछले दो दिन से खाद लिए भटक रहे थे और जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मंगलवार को पहले सुबह करीब 10 बजे आगासौद रोड पर जाम लगाया प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम खुला पर दो घंटे तक खाद न आने पर फिर से किसान रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया।