पूर्व में बाईपास रोड पर नगर पालिका की पांच एकड़ जगह को अस्पताल भवन के लिए चिंहित किया गया था, लेकिन यहां भी पहुंच मार्ग की समस्या है। इस जगह तक पहुंचने के लिए कॉलोनी के बीच से मोड़ वाला रास्ता है। आगासौद रोड और बाईपास रोड के अलावा शहर में शासकीय जमीन नहीं है।