सागर

बिना अनुमति पेड़ काटने पर कार्रवाई, किए गए जब्त

रिपोर्ट तैयार कर की जाएगी आगे की कार्रवाई

सागरJan 25, 2025 / 12:24 pm

sachendra tiwari

कार्रवाई करते हुए

बीना. खिमलासा रोड पर बन रहे ओवरब्रिज के दोनों तरफ एप्रोच रोड बनना है और बिजली के खंभे शिफ्ट होना है। खंभा शिफ्ट करने के लिए गुरुवार को खंभा शिफ्ट कर रहे ठेकेदार ने बिना अनुमति के हरेभरे वर्षों पुराने विभिन्न प्रजाति के पेड़ काट दिए थे, जिसपर एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्रवाई करने पेड़ जब्त कराए हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर राजस्व, पीडब्ल्यूडी ब्रिज और बिजली कंपनी के उपयंत्री की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई की गई। साथ ही काटे गए 22 पेड़ों को जब्त कर नगर पालिका के सुपुर्द किया गया है। एसडीएम ने बताया कि पेड़ जब्त करा लिए गए हैं और आगे मप्र भू-राजस्व संहिता के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि पेड़ काटने के पहले विधिवत अनुमति ली जाती है, लेकिन यहां ठेकेदार ने अनुमति लिए बगैर ही पेड़ काट दिए।
हाइटेंशन लाइन नीची होने से रुका है कार्य
बस स्टैंड के सामने हाइटेंशन लाइन नीची होने के कारण ब्रिज के एक पिलर का काम रुका हुआ है। संबंधित विभाग ने यहां टॉवर खड़ा करने फाउंडेशन तो बना दिया है, लेकिन आगे काम शुरू नहीं किया है।

Hindi News / Sagar / बिना अनुमति पेड़ काटने पर कार्रवाई, किए गए जब्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.