scriptमंत्री सारंग के काफिले में हुआ हादसा, आपस में टकराए वाहन, एक हुआ क्षतिग्रस्त | Patrika News
सागर

मंत्री सारंग के काफिले में हुआ हादसा, आपस में टकराए वाहन, एक हुआ क्षतिग्रस्त

काफिले के आगे अचानक आ गई थी ट्रैक्टर-ट्रॉली, पायलेट वाहन धीमा होेने के बाद हुआ हादसा

सागरNov 28, 2024 / 12:27 pm

sachendra tiwari

Accident occurred in Minister Sarang's convoy, vehicles collided with each other, one damaged

काफिले में शामिल कार हुई क्षतिग्रस्त

बीना. नगर के महावीर चौक से निलक रहे मंत्री विश्वास सारंग के काफिले में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। काफिले में आगे चल रही पायलेटिंग गाड़ी के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली आने से काफिला धीमा हुआ था, जिससे पायलेटिंग वाहन और मंत्री का वाहन तो निकल गया, लेकिन पीछे की करीब पांच गाडिय़ां आपस में टकराने से क्षतिग्रस्त हो गईं।
जानकारी के अनुसार मंत्री भोपाल से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की पद यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। जब काफिला गांधी चौराहे से महावीर चौक के बीच था, तभी पायलेटिंग वाहन के सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आने से वाहन धीमा कर पायलेटिंग वाहन और मंत्री सहित काफिले की कुछ गाडिय़ां आगे निकल गईं, लेकिन पीछे करीब पांच गाडिय़ों में अंतर कम होने से आपस में टकरा गईं, जो क्षतिग्रस्त हुई हैं। काफिले में शामिल एमपी 04 इबी 5577 जिसपर मप्र शासन लिखा है वह ज्यादा क्षतिग्रस्त होने से मौके पर ही छोड़ दिया है और इसमें सवार लोग दूसरी गाड़ी से रवाना हुए। यदि पायलेटिंग वाहन रुक जाता, तो मंत्री की गाड़ी भी दूसरी गाड़ियों से टकराने पर बड़ा हादसा हो सकता था।

नहीं रुके मंत्री
यह हादसा होने के बाद भी मंत्री नहीं रुके और सीधे निकल गए। उन्होंने यह भी जानने का प्रयास नहीं किया कि कोई कार सवार घायल तो नहीं हुआ है। पुलिस को भी दुर्घटना की भनक नहीं लगी।
पूर्व में हो चुके हैं हादसे, फिर भी गति नहीं रहती कम
पूर्व में भी स्टेशन रोड पर मंत्री के काफिल में दो बार हादसे हो चुके हैं। एक हादसा बिलगैंया मंदिर के सामने हुआ था, जिसमें काफिले में शामिल वाहन से बाइक सवार टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पिछले वर्ष भी काफिले के वाहन से गांधी चौराहे के पास बाइक चालक घायल हुए थे। लगातार इस तरह के हादसे होने के बाद भी शहर से निकलते समय काफिले के वाहनों की गति धीमी नहीं की जाती है। जबकि शहर का मुख्य मार्ग होने से यहां भीड़-भाड़ ज्यादा रहती है।
बाद में मिली जानकारी
काफिले में कोई वाहन टकराए थे इसकी जानकारी बाद में मिली और फिर जानकारी ली गई तो पता चला कि पीछे के वाहन टकराने से एक कार क्षतिग्रस्त हुई है। काफिले में 12 गाडिय़ां शामिल थीं। साथ ही वाहनों की गति 30 से 40 थी। पायलेटिंग वाहन के सामने कोई वाहन आने से पीछे की गाड़ी टकराई हैं, क्योंकि उनमे अंतर कम था।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना

Hindi News / Sagar / मंत्री सारंग के काफिले में हुआ हादसा, आपस में टकराए वाहन, एक हुआ क्षतिग्रस्त

ट्रेंडिंग वीडियो