scriptअंधे मोड़ पर आमने-सामने टकराईं दो बाइक, एक की मौत, 4 गंभीर | accident deth | Patrika News
सागर

अंधे मोड़ पर आमने-सामने टकराईं दो बाइक, एक की मौत, 4 गंभीर

हादसा इतना भीषण था कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जिनमें से 2 की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

सागरJan 12, 2025 / 04:57 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

गढ़ाकोटा-रहली मार्ग पर शनिवार को दो बाइक सवारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जिनमें से 2 की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार विजयपुरा के पास अंधे मोड़ पर भीषण हादसे में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी गई। हादसे में दोनों की मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गईं, हादसे में पंढरपुर निवासी 34 वर्षीय रीतेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बाइक पर बैठा अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को पहले रहली स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में अमित पटेल, अरविंद यादव, राहुल यादव के नाम बताए जा रहे हैं।
गढ़ाकोटा-रहली क्षेत्र में इन दिनों बाइक की तेज रफ्तार जानलेवा हादसों का कारण बन रही है। वाहन चालक जान की परवाह किए बगैर तेज रफ्तार सडक़ों पर वाहन दौड़ा रहे हैं, आए दिन इस रोड पर हादसे हो रहे हैं। सडक़ पर अंधा मोड़ एक्सीडेंटल प्वांइट बन गया है।

Hindi News / Sagar / अंधे मोड़ पर आमने-सामने टकराईं दो बाइक, एक की मौत, 4 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो