त्योहार पर बढ़ी गेंदा की मांग
दीपावली आते ही गेंदा, कमल, गुलाब और सेंवती के फूलों की मांग बढ़ गई है। फूल व्यापारी अनूप सैनी ने बताया कि आसपास से गेंदा का फूल काफी आ रहा है। लक्ष्मी पूजन में उपयोगी कमल का फूल इंदौर से मंगा रहे हैं। इंदौर से सेवंती और गुलाब भी आ रहा है। दीपावली तक 100 क्विंटल से ज्यादा गेंदा की बिक्री होगी। 80 से 100 रुपए किलो गेंदा त्योहार पर बिकेगा। त्योहार के पहले कीमत 50 रुपए किलो थी। उन्होंने बताया कि पूजन के साथ घरों को सजाने के लिए गेंदा की सबसे ज्यादा बिक्री होती है।
खुला रहेगा सराफा बाजार
धनतेरस को लेकर व्यापारियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। शहर में प्रति मंगलवार सराफा बंद रहता है, लेकिन धनतेरस पर बाजार खुला रहेगा। सराफा व्यापारी वीरेंद्र जैन ने बताया कि तेरस की बाजर में खास तैयारी है। उन्होंने बताया कि सोने-चांदी की चेन, ढलमा की अंगूठी, रोज गोल्ड, स्टोन लैस ज्वेलरी का चलन और मांग बढी है।
भगवान कुबेर की निकलेगी शोभायात्रा
धनतेरस के अवसर पर भगवान कुबेर की शोभायात्रा कुबेर धाम बाईसा मुहल्ला से निकाली जाएगी। जो बड़ा बाजार , तीनबत्ती, जामा मस्जिद, विजय टॉकीज से होती हुए कुबेर धाम बाईसा मुहल्ला में समापन होगी। पालकी यात्रा सुबह 9 बजे से शुरू होगी। बाईसा मुहल्ला में भगवान कुबेर का प्राचीन मंदिर है। हर वर्ष धनतेरस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।